Ballia MP Sanatan Pandey remarks in UP CM Yogi Adityanath Bataoge to Katoge Slogan | सीएम योगी का नारा ‘बटेंगे तो कटेंगे’ पर बलिया सांसद सनातन पांडेय का पलटवार, कहा

Ballia News Today: देश भर में ‘बंटोगे तो कटोगे’ नारे को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. इस मुद्दे पर अब उत्तर प्रदेश के बलिया से समाजवादी पार्टी के सांसद सनातन पांडेय ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अगर यह नारा सही है तो देश भी बंटेगा.

सपा सांसद सनातन पांडेय ने रविवार (4 नवंबर) को कहा, “अगर उनका नारा ‘बंटोगे तो कटोगे’ सही है तो देश भी बंटेगा. दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती है. मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि यह पहले से नियोजित है, ताकि देश का एक और बंटवारा हो. यह बीजेपी की प्लानिंग है.”

सीएम योगी पर साधा निशाना
सनातन पांडेय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “जो उनके मन में चल रहा है, वही बाहर आ रहा है. ये लोग सिर्फ देश को बांटने की राजनीति करते हैं. हम भारत के लोकतंत्र और संविधान को बचाना चाहते हैं, लेकिन जब लोकतंत्र की बात आती है तो उन्हें वोट की राजनीति करनी है.”

‘सुप्रीम कोर्ट के जज नहीं हैं सीएम योगी’
सपा सांसद ने बहराइच हिंसा का जिक्र करते हुए कहा, “किसी के शासन में अपने कार्यकर्ताओं को यह अनुमति दे दी जाए कि लोगों के मकान उजाड़ दो. जो कुछ हो रहा है, वह सिर्फ बीजेपी के इशारे पर हो रहा है. ” 

उन्होंने आगे कहा,  “सीएम योगी आदित्यनाथ, सुप्रीम कोर्ट के जज नहीं हैं. इस लोकतंत्र में अगर सरकार है तो उसे अपने दायरे में रहकर ही कार्य करना चाहिए, उसके लिए न्यायपालिका बनाई गई है. यहां देश के संविधान को ताक पर रखकर बुलडोजर चलाया जा रहा है.”

बलिया प्रशासन पर गंभीर आरोप
सनातन पांडेय ने बलिया महोत्सव 2024 को लेकर बलिया प्रशासन पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “बलिया महोत्सव किसी का व्यक्तिगत नहीं है. मैं इस जनपद का सांसद हूं और लाखों लोगों ने मुझे वोट देकर सांसद बनाया है. यह न केवल मेरा अपमान है बल्कि बलिया की जनता का भी अपमान है.”

ये भी पढ़ें: रायबरेली: पुलिस चौकी में घुसकर दरोगा की फाड़ी वर्दी, पूर्व फौजी समेत 9 पर FIR दर्ज, 6 गिरफ्तार

Read More at www.abplive.com