health tips pollution can reduce lifespan know its serious effects

Air Pollution Health Risks : दिवाली के बाद दिल्ली की हवा में एक बार फिर सांस लेना मुश्किल हो गया है. ये हाल सिर्फ राजधानी की नहीं देश के कई शहरों का है. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) इतना खराब हो गया है कि सेहत से जुड़ी कई गंभीर समस्याएं होने लगी हैं.

इतना ही नहीं बढ़ते प्रदूषण की वजह से 5-8 साल तक उम्र भी कम हो सकती है. यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो की एयर क्वालिटी लाइफ इंडेक्स रिपोर्ट 2024 में बताया गया है कि भारत की हवा इतनी खराब हो गई है कि जिंदगी 5 साल तक कम हो सकती है. दिल्ली की बात करें तो वहां की हवा में रहने वालों की उम्र 8 साल तक घट रही है. आइए जानते हैं इसके गंभीर खतरे…

क्या एयर पॉल्यूशन की वजह से घटती है उम्र

प्रदूषित हवा में सांस लेने से क्या-क्या खतरे

एक्सपर्ट्स के अनुसार, प्रदूषित हवा में PM 2.5 तक होते हैं. इसमें धूल, मिट्टी और केमिकल्स के छोटे-छोटे कण होते हैं, जो सांस के जरिए शरीर में चले जाते हैं और ऑक्सीजन के साथ हर अंग तक पहुंचकर उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं. इससे कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ता है. इतना ही नहीं प्रदूषित हवा की वजह से हार्ट अटैक,कमजोर दिल की प्रॉब्लम्स भी होती है. इसका असर किडनी-लिवर पर भी पड़ता है, जो उम्र को कम कर सकता है.

वायु प्रदूषण से दिमाग को भी खतरा

पॉल्यूशन से बचने के लिए क्या करें

मास्क लगाए बिना कहीं न जाएं.

एयर प्योरिफायर का यूज करें.

पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा इस्तेमाल करें.

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Read More at www.abplive.com