Nose Health Issues : नाक हमारे शरीर का बेहद महत्वपूर्ण अंग है, जो हमें सांस लेने, सूंघने और बोलने में मदद करती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नाक सेहत को लेकर कई तरह की जानकारियं भी देती है. एक नए अध्ययन से पता चलता है कि आपकी सूंघने की क्षमता में कमी कम से कम 139 या उससे भी ज्यादा गंभीर मेडिकल कंडीशन्स का संकेत हो सकती हैं.
दरअसल, फ्रंटियर्स इन मॉलिक्यूलर न्यूरोसाइंस में पब्लिश एक स्टडी में इसका खुलासा हुआ है. इन बीमारियों में अल्जाइमर, पार्किंसंस रोग, मल्टीपल स्केलेरोसिस, हार्ट डिजीज, COVID-19 और अन्य शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: कितनी डेंजरस है ये बीमारी, जिससे जूझ रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज, ये हैं लक्षण और बचाव
नाक बताती है सेहत का हाल
अध्ययन के अनुसार, अगर हमें किसी चीज की सुगंध या गंध कम आ रही है तो यह कई तरह की बीमारियों के लक्षण हो सकते हैं. जैसे- जिन लोगों में पार्किंसंस रोग (Parkinson’s Disease) होते हैं, उनकी सूंघने की क्षमता कम हो जाती है. वहीं, अल्जाइमर (Alzheimer) होने पर फोकस करने में समस्या हो सकती है, जिसमें नाक भी प्रभावित हो सकती है.
क्या कहती है अध्ययन
एक अन्य रिसर्च में गंध और सूजन में कनेक्शन पाया गया है. अध्ययन के अनुसार, जब शोधकर्ताओं ने सूंघने की क्षमता कम होने से जुड़ी सभी 139 मेडिकल कंडीशन को देखा तो उन सभी में किसी न किसी तरह का सूजन भी शामिल था. इरविन के कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में चार्ली डनलप स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल साइंसेज के ऑथर और प्रोफेसर एमेरिटस माइकल लियोन ने कहा कि सूंघने की क्षमता बढ़ाकर वयस्कों की याददाश्त में 226 प्रतिशत तक सुधार कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अब 40 पर्सेंट तक कम हो जाएगा सर्वाइकल कैंसर से मौत का खतरा, 10 साल की टेस्टिंग के बाद तैयार हुआ खास ट्रीटमेंट
139 मेडिकल कंडीशन्स में कुछ प्रमुख बीमारियां
साइनसाइटिस
नाक का कैंसर
नाक से जुड़ी समस्याओं के कारण
एलर्जी होना
इंफेक्शन भी एक कारण है.
वायु प्रदूषण, हवा में जहरीले कण
धूम्रपान जैसे- शराब, सिगरेट
अगर माता-पिता या परिवार में किसी को समस्या रही है
नाक से जुड़ी समस्याओं का इलाज
एलर्जी के लिए एंटीहिस्टामाइन
इंफेक्शन के लिए एंटीबायोटिक्स
वायु प्रदूषण से खुद को बचाएं
धूम्रपान छोड़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
Read More at www.abplive.com