
कार्तिक माह की देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु पूरे चार माह बाद योग निद्रा से जानते हैं और इसके अगले दिन तुलसी विवाह का पर्व मनाया जाता है. इस साल देवउठनी एकादशी 12 नवंबर और तुलसी विवाह 13 नवंबर 2024 को है.

तुलसी विवाह के दिन सुहागिन महिलाएं व्रत रखकर तुलसी की पूजा करती हैं. इस दिन भगवान विष्णु के शालीग्राम रूप के साथ तुलसी जी का विवाह कराया जाता है. इसके बाद से ही चार माह से रुके शुभ-मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है और शादी-विवाह के लिए शुभ लग्न भी शुरू हो जाते हैं.

विवाहितों के लिए तुलसी विवाह का दिन बहुत खास होता है. इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से पति-पत्नी के वैवाहिक रिश्ते में प्यार बढ़ता है. अगर दांपत्य जीवन में परेशानी चल रही है तो तुलसी विवाह के दिन इस उपायों को जरूर करें.

पति-पत्नी के बीच मन-मुटाव हो तो इस दिन तुलसी जी को लाल रंग की चुनरी चढ़ाना चाहिए और पूजा के बाद चुनरी को किसी सुहागिन स्त्री को दान दे दें. इस उपाय से पति-पत्नी के बीच आपसी प्रेम बढ़ता है.

तुलसी विवाह के दिन तुलसी की कुछ पत्तियों को पानी में डालकर इस जल से पूरे घर पर छिड़काव करें. खासकर पति-पत्नी के बेडरूम में इस जल का छिड़काव जरूर करें. ऐसा करने से घर पर मौजूद सारी नकारात्मकता दूर होती है. साथ ही पति-पत्नी के रिश्ते में चल रहा विवाद भी दूर होता है.

तुलसी विवाह के दिन पूजा के दौरान तुलसी पौधे की सात बार परिक्रमा करें. गोधूलि बेला में तुलसी के पास एक घी का दीपक भी जलाएं. ऐसा करने से भी वैवाहिक जीवन सुखमय होता है.

तुलसी विवाह के दिन तुलसी में सुहान का सामान जैसे लाल साड़ी, बिंदी, सिंदूर, चूड़ी आदि चढ़ाएं. इस उपाय को करने से अंखड़ सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है.
Published at : 02 Nov 2024 07:05 AM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com