Why Shreyas Iyer Not Retained By KKR For IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए बीते गुरुवार (31 अक्टूबर) सभी 10 टीमों ने रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों का एलान किया. रिटेंशन की लिस्ट जारी करते वक्त सबसे ज्यादा चौंकाने वाला फैसला पिछले सीजन (IPL 2024) की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने किया. केकेआर ने चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को ही रिलीज कर दिया, जिसके बाद से सवाल उठने लगने कि आखिर कोलकाता की फ्रेंचाइजी ने ऐसा क्यों किया? अब टीम के सीईओ वैंकी मैसूर ने इसका चौंकाने वाला खुलासा किया.
वैंकी मैसूर ने रेवस्पोर्ट्ज को दिए अपने हालिया इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि क्यों फ्रेंचाइजी ने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज किया. फ्रेंचाइजी के सीआई ने कहा कि अय्यर को रिलीज करने के कई फैक्टर थे, जिसमें पैसा भी था. इसके अलावा उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि किसी भी खिलाड़ी की असली वैल्यू ऑक्शन में ही पता लगती है. वैंकी मैसूर की इन बातों से कहीं ना कही साफ हो गया कि श्रेयस अय्यर को पैसों की वजह से रिलीज किया गया है.
इतना ही नहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी इस बात दावा किया गया कि अय्यर ने आईपीएल 2025 से पहले रिटेंशन के लिए केकेआर से बहुत ज्यादा पैसों की डिमांड की थी. बता दें कि वैंकी मैसूर ने ये भी कहा कि अय्यर उनकी रिटेन लिस्ट में पहला नाम थे, लेकिन कई कारणों के चलते वह टीम के साथ बरकरार नहीं रह सके.
इंटरव्यू में वैंकी मैसूर ने कहा, “वह हमारी लिस्ट में नंबर वन पर थे, क्योंकि वह कप्तान हैं और हमें लीडरशिप के इर्द-गिर्द सबकुछ बनाना है और हमने उन्हें इसके लिए खासकर 2022 में चुना था. दुर्भाग्य से वह 2023 में चोटिल थे. जब वह वापस आये तो उन्हें उनकी कप्तानी वापस मिल गई. हमने साफ कर दिया था कि आपके आने के बाद यह आपकी होगी. इसलिए वह अभिन्न हिस्सा रहे. उन्होंने शानदार काम किया.”
अय्यर ने अब तक 2 टीमों के लिए खेला आईपीएल
श्रेयस अय्यर ने 2015 में आईपीएल डेब्यू दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से किया था. इसके बाद वह 2021 तक दिल्ली का हिस्सा रहे और फिर कोलकाता नाइट राइडर्स में आए. अब देखना दिलचस्प होगा कि टूर्नामेंट में उनकी तीसरी टीम कौन सी होती है.
ये भी पढ़ें…
PCB ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिर की भारत को रिझाने की कोशिश, इस बार रखा बेहद खास ऑफर
Read More at www.abplive.com