OnePlus 13 launched in china with 50 mp camera 100w charging check price specs features and more

Oneplus 13 Launched in China: वनप्लस ने अपने फ्लैगशिप फोन Oneplus 13 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी इस बार के फोन में कई अपग्रेड और खूबियां लेकर आईं हैं.  नए क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले पैनल की वजह से ये फोन काफी ज्यादा प्रीमियम लगता है. इस फोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट और रीडिजाइंड कूलिंग सिस्टम दिया गया है. आने वाले दिनों में ये फोन ग्लोबली भी लॉन्च कर दिया जाएगा. आइए, इस फोन के बारे में डिटेल में जानते हैं.

जानें चीन में कितनी है वनप्लस 13 की कीमत

चीन में वनप्लस 13 की कीमत वनप्लस 12 के मुकाबले थोड़ी ज्यादा है. इस नए फोन के 12GB/256GB वेरिएंट की कीमत RMB 4,499 (Rs. 53,200) रुपये है. टॉप वेरिएंट 24GB/1TB RMB 5,999 (Rs. 70,900) रुपये में चाइना में खरीदा जा सकता है. 12GB/512GB को कंपनी RMB 4,899 (Rs. 57,900) में लेकर आई है. वहीं,  16GB/512GB वेरिएंट को RMB 5,299 (Rs. 62,600) में चीन में मिलेगा. बता दें कि दें कि वनप्लस 12 की शुरुआती कीमत RMB 4,299 (50,700 रुपये) थी. इस फोन में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. जल्दी ही इसके ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने की उम्मीद है.

मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

इस फोन के पिछले हिस्से पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए गए  है. इस सेटअप का मेन कैमरा 50MP का LYT808 सेंसर, दूसरा 50MP का JN5 सेंसर और तीसरा एक पेरिस्कोप सेंसर दिया गया. सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP कैमरा दिया गया है.

OnePlus 13 में 6000mAh की जंबो बैटरी

OnePlus 13 में 6000mAh की जंबो बैटरी दी गई है, जो 100 वॉट की वायर्ड और 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. इसमें IP68/IP69 की रेटिंग भी मिलेगी, जो फोन को पानी और धूल की समस्याओं से पूरी तरह से सुरक्षित रखने में सक्षम होगी. वनप्लस 13 50W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

ये भी पढ़ें-

Samsung Galaxy S25 का लॉन्च हुआ कन्फर्म! साथ ही इन खास डिवाइसेज़ पर भी रहेगी नजर, जानें डिटेल्स

Read More at www.abplive.com