Ank Rashifal monthly november 2024 lucky mulank radix 1 to 9 remedies

Ank Rashifal: नवंबर का महीना आज से शुरु हो रहा है. नवंबर का महीना किन मूलांक वालों के लिए लकी साबित होगा, अंक शास्त्र से जानें नवंबर का महीना क्या परिणाम लेकर आएगा.

मूलांक 1 (Mulank 1)-
जिन लोगों का जन्म किसी माह के 1, 10, 19, 28 को हुआ है उन लोगों का मूलांक है 1. मूलांक 1 वालों के लिए नवंबर का महीना शानदार साबित हो सकता है. इस महीने आपको अनुकूल परिणाम मिलेंगे. आपके रिश्तों में इस महीने सुधार आ सकता है. घर परिवार में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है. इस महीने धैर्य के साथ काम करें. अगर आप पार्टनरशिप में काम करते हैं तो आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. लव रिलेशन में अनुकूल परिणाम मिलेंगे.
उपाय- मां दुर्गा के मंदिर में पानी वाले नारियल चढ़ाना शुभ रहेगा.

मूलांक 2 (Mulank 2)-
जिन लोगों का जन्म किसी माह के 2, 11, 20, 29 को हुआ है उन लोगों का मूलांक है 2.मूलांक 2 वालों के लिए शानदार रहेगा. इस महीने  ज्यादातर अंक वाले आपके सपोर्ट में आ सकते हैं. धैर्य और शांति के साथ काम करें, आपको सफलता जरुर मिलेगी. मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी. इस महीने कुछ नई योजनाओं पर बात बन सकती है. लापरवाही ना करें, और आलस्य से दूरी बनाकर रखें.
उपाय- मंदिर में पीले फलों को चढ़ाना शुभ परिणाम देगा.

मूलांक 4 (Mulank 4)-
जिन लोगों का जन्म किसी माह के 4, 13, 22, 31 को हुआ है उन लोगों का मूलांक है 4. मूलांक 4 वालों के लिए महीना अच्छा रहेगा. इस महिने 4 मूलांक वालों को 5 मूलांक वालों का सपोर्ट मिलेगा.आप अपने बिजनेस को बढ़ाना चाह रहे हैं तो इस मामले में भी नवंबर का महीना आपको अच्छे परिणाम दे सकता है. पार्टनरशिप बिजनेस में सफलता हाथ लगेगी. लेकिन सावधान रहें, कोई काम बिगड़ सकता है, लापरवाही ना करें.
उपाय- नियमित रूप से गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें.

मूलांक 9 (Mulank 9)-
जिन लोगों का जन्म किसी माह के 9, 18, 27 को हुआ है उन लोगों का मूलांक है 9.मूलांक 9 वाले इस महीने अपनी एनर्जी को सही जगह लगाएं. महीने कोई भी अंक आपसे शत्रुवत रिश्ता नहीं रख रहा है.कोर्ट कचहरी से संबंधित कामों में भी अनुकूल परिणाम देखने को मिल सकते हैं. इस महीने आप कहीं ट्रैवल कर सकते हैं. आपको मान-सम्मान पद- प्रतिष्ठा हासिल हो सकती है.
उपाय- नियमित रूप से सूर्य देव को कुमकुम मिला हुआ जल चढ़ाना हितकर रहेगा.

Kal Ka Rashifal: मेष, सिंह, कन्या राशि वाले कल रहें सावधान, पढ़ें कल 02 नवंबर का कल का राशिफल

Read More at www.abplive.com