hyderabad porsche taycan crash banjara hills kbr park car accident latest news scene ann

Car Accident In Hyderabad: हैदराबाद के बंजारा हिल्स में एक पोर्शे टायकन कार का तांडव देखने को मिला. जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कार ने प्रसिद्ध केबीआर नेशनल पार्क के फुटपाथ पर अचानक चढ़ते हुए वहां की दीवार और ग्रिल्स को तोड़ डाला. बताया जा रहा है कि यह खतरनाक हादसा रात के समय हुआ. गाड़ी की स्पीड बेकाबू होने के कारण  फुटपाथ पार करते हुए सीधे पार्क के अंदर घुस गई और एक बड़े पेड़ से टकराकर गई.  

इस हादसे की सबसे चौंकाने वाली बात ये थी कि कार पर नंबर प्लेट नहीं थी, जिससे यह सवाल उठने लगा कि कहीं इसे जानबूझकर तो नहीं छुपाया गया. आस-पास के लोगों का कहना है कि हादसे के समय कार इतनी तेजी से आई कि फुटपाथ पर मौजूद कैंसर मरीजों के सहायक और कुछ बेघर लोग जो फुटपाथ पर मौजूद थे अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. 

पुलिस कर रही है मामले की जांच
इस घटना में राहत की बात ये रही कि अचानक एयर बैग खुल जाने से कार में मौजूद लोगों की जान बच गई, लेकिन कार छोड़कर ड्राइवर मौके से फरार हो गया. लोगों को शक है कि ड्राइवर शराब के नशे में था हो और यह भी अंदेशा है कि कार किसी प्रभावशाली व्यक्ति की हो सकती है. पुलिस ने घटना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. 

ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी
घटना के बाद मौके से फरार ड्राइवर के बारे में अलग-अलग अनुमान लगाए जा रहे हैं. गाड़ी पर नंबर प्लेट न होने के कारण पुलिस इस मामले को अलग-अलग एंगल से जांच रही है. पुलिस का कहना है कि कार ड्राइवर की खोज पड़ताल जारी है. जैसे है उसे ड्राइवर के बारे में जानकारी पता चलती है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के अनुसार इस अल्ट्रा लग्जरी कार की कीमत 1.89 करोड़ रुपए से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 2.53 करोड़ रुपए एक्स-शोरूम तक जाती है.

ये भी पढ़ें: तिरुपति के प्रसाद में मिलावट का रुड़की से कनेक्शन, ‘भोले बाबा’ के नाम से थी घी फैक्ट्री, जांच तेज

Read More at www.abplive.com