Rishi Kapoor had revealed Neetu Singh got upset about doing the film Sagar with Dimple Kapadia

Rishi Kapoor-Neetu Singh: दिवंगत ऋषि कपूर को बॉलीवुड का ओरिजनल चॉकलेट बॉय कहा जाता था और उनके लिए अभिनेत्रियों की कतार लगी रहती थी. हालांकि ऋषि कपूर ने 1980 में नीतू सिंह से शादी करके कई का दिल तोड़ दिया था. इस जोड़ी के  दो बच्चे हुए एक बेटा, अभिनेता रणबीर कपूर और एक बेटी, रिद्धिमा कपूर.

ऋषि कपूर ने कई एक्ट्रेसेस के साथ स्क्रीन शेयर की. उनकी जोड़ी  श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, जूही चावला, दिव्या भारती और टीना मुनीम सहित कई अभिनेत्रियों के साथ हिट हुई थी. वहीं एक एक्ट्रेस ऐसी भी थीं जिनसे नीतू सिंह को ‘खतरा’ महसूस होता था. इस एक्ट्रेस के साथ ऋषि कपूर ने बॉलीवुड में बतौर हीरो डेब्यू किया था वहीं जब उन्होंने अभिनेत्री के साथ दोबारा फिल्म साइन की तो नीतू सिंह काफी परेशान हो गई थीं. खुद ऋषि कपूर ने इसका खुलासा किया था.

ऋषि-डिंपल के सागर फिल्म करने से परेशान हो गई थीं नीतू सिंह
दरअस ऋषि कपूर ने जब बॉबी की अपनी को-एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया के साथ 1985 की फिल्म सागर में दोबारा काम किया तो नीतू सिंह को लगा कि दोनों के बीच कुछ है. दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी खुल्लम खुल्ला में लिखा है, “लेकिन उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं थी. डिंपल एक दोस्त थीं, भले ही बॉबी के दौरान वह उससे कुछ ज्यादा ही रही हों. दस साल बीत चुके थे; वह शादीशुदा थीं और उनके दो बच्चे थे और मैं भी दो बच्चों के साथ अच्छी तरह से सेटल्ड था. मैंने अपनी शादीशुदा जिंदगी में कभी भी नीतू को निराश नहीं होने दिया. मैं एक हैप्पी मैरिड मैन हूं और मेरी पत्नी भी लविंग और सपोर्टिंव है. नीतू सिर्फ मेरी पत्नी नही है वह मेरी दोस्त भी हैं.”

जब ऋषि कपूर के इस एक्ट्रेस संग फिल्म करने से परेशान हो गई थीं नीतू सिंह, करने लगी थीं शक

बता दें कि डिंपल कपाड़िया ने सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी की थी. उन्होंने 1973 में अपनी पहली फिल्म बॉबी के बाद एक्टिंग छोड़ दी थी. हालांकि, यह शादी लंबे समय तक नहीं चली और राजेश खन्ना से अलग होने के दो साल बाद डिंपल कपाड़िया ने फिल्मों में कमबैक किया था. ऋषि कपूर ने अपनी किताब में खुलासा किया था कि जब उन्होंने सागर पर काम किया, तब तक वह और डिंपल कपाड़िया लाइफ के बहुत अलग-अलग फेज में थे.

ऋषि कपूर ने नीतू को बताया था सपोर्टिव वाइफ
ऋषि कपूर ने ये भी शेयर किया था कि जब वह सागर में डिंपल कपाड़िया के साथ काम करने के लिए रेडी हुए तो नीतू सिंह का क्या रिएक्शन था. एक्टर ने कहा था, “नीतू को कुछ ऑब्जेक्शन रहे होंगे, लेकिन वह पूरी बात को लेकर बहुत शालीन थीं. यह उनका क्रेडिट है कि उन्होंने अपनी बात नहीं टाली और मुझे सागर करने की इजाजत दी. अगर कभी हमारे रिश्ते में कोई खटास आई हो, तो यह मेरी वजह से थी. और फिर भी, उन कारणों का मेरे लाइफ में किसी अन्य महिला से कोई लेना-देना नहीं था, वह एक चट्टान रही है और मेरे सबसे कमजोर पलों में मेरे साथ खड़ी रही, भले ही वह बेहतर हो या बुरा, हर मायने में वह इसे हासिल करेगी,”

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड में तैयार है नेक्स्ट जेनरेशन, अनन्या-जाह्नवी-सुहाना से भी आगे निकल सकते हैं ये स्टार किड

 

Read More at www.abplive.com