IPL 2025 के लिए RCB ने जारी की रिटेंशन लिस्ट, विराट कोहली समेत इन 3 खिलाड़ियों किया रिटेन

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का सीजन काफी रोमांचक होने वाला है. जिसमें फैंस को हर बार की तरह फुल रोमांच देखने को मिलेगा. लेकिन, उससे पहले बड़ी बेसब्री से रिटेंशन लिस्ट का इंतजार किया जा रहा था. वह इंतजार की घड़िया अब खत्म हो चुकी है. क्योंकि, अब एक-एक कर सभी आईपीएल टीमों की रिटेंशन लिस्ट सामने आने लगी है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आगामी सीजन से पहले 3 खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया है. आरसीबी ने विराट कोहली समेत इन 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. 

IPL 2025 के लिए RCB ने जारी की  रिटेंशन लिस्ट

IPL 2025 के लिए RCB ने जारी की  रिटेंशन लिस्ट

दिसंबर में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन होना है. उससे पहले सभी टीमों अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट BCCI को सौंपनी थी. जिसके लिए लास्ट 31 अक्टूबर रखी गई. फ्रेंजाइजियों ने डेडलाइन का ध्यान रखते हुए अपनी रिटेंशन लिस्ट रिलीज कर दी है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की लिस्ट सामने आ चुकी है.

फ्रेंचाइजी 18वें सीजन में पूरी तरह से नई टीम चुनने का मन बना लिया है. इस बार आरसीबी एक तगड़ी टीम चुनना चाहेगी जो उनका टाइटल जीतने 17 सालों का सपना पूरा कर सके. इसलिए फ्रेंचाइंजी विराट कोहली समेत इन 3 की खिलाड़ियों को रिटेंन किया है. 

विराट कोहली समेत इन खिलाड़ियों को किया रिटेन 

विराट कोहली समेत इन खिलाड़ियों को किया रिटेन 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपने सबसे भरोसेमंद और फ्रेंचाइजी के सबसे पुराने खिलाड़ी विराट कोहली पर हर बार कि तरह इस बार ऐतबार दिखाया है. विराट को आरसीबी रीढ माना जाता है. उन्होंने इस फ्रेंचाइजी के सबसे ज्यादा मैच खेले हैं और रन भी बनाए हैं. इसीलिए उन्हें सबसे ज्यादा 21 करोड़ देकर रिटेन किया गया है। 

वहीं विस्फोटक बल्लेबाज रजत पाटीदार को बैक किया गया है. उन्हें 11 करोड़ दिए जाएंगे इसके अलावा अनकैप्ड बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को रिटेन किया गया है. उन्हें 5 करोड़ दिए जाएंगे जिन्होंने  कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया है. बता दें कि सिर्फ 3 रिटेंशन के साथ RCB मेगा ऑक्शन में नए सिरे से अपनी टीम बनाएगी. 

RCB को लीड कर सकते हैं किंग कोहली 

RCB को लीड कर सकते हैं किंग कोहली 

IPL 2025 से पहले फाफ डुप्लेसिस को रिलीज कर दिया गया है. ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों में मन में यह सवाल लाजमी रूर से चल रहा होगा कि RCB का कप्तान कौन होगा? आगामी सीजन में टीम को कौन-सा खिलाड़ी लीड करेगा. बता दें कि फ्रेंचाइजी विराट कोहली को रिटेन किया है जो टीम से सबसे अनुभवी खिलाड़ी कप्तान भी है. टीम एक बार फिर उनकी ओर रूख कर सकता है.

बता दें कि आईपीएल में कोहली ने आरसीबी के लिए कुल 143 मैचों में कप्तानी की है. जिसमें उन्होंने 63 मैचों में जीत हासिल की और  70 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस बार कप्तानी मिलने पर किंग कोहली की पूरी कोशिश रहेगी कि आरसीबी को उसका पहला टाइटल जीताया जाए. 

यह भी पढ़े: MS Dhoni के अलावा इस भारतीय खिलाड़ी को होगा अनकैप्ड खिलाड़ी होने का फायदा, 10 साल से जी रहा है गुमनाम जिंदगी

Read More at hindi.cricketaddictor.com