कोताबातो: दक्षिणी फिलीपींस के एक शहर में दो मुस्लिम गुरिल्ला कमांडर और उनके समर्थकों के बीच लंबे समय से जारी भूमि विवाद को लेकर खूनी झड़प हो गई। इस झड़प में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है। सैन्य और स्थानीय अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इस बारे में जानकारी दी। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।
इस बात को लेकर चल रहा था विवाद
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को मागुइंडानाओ डेल सुर प्रांत में पगालुंगन क्षेत्र के एक गांव में ‘मोरो इस्लामिक लिबरेशन फ्रंट’ के दो कमांडरों के बीच झड़प हुई थी। झड़प के बाद सेना, पुलिस और विद्रोही मोर्चे के नेताओं ने बाद में समझौता करा दिया था। लेकिन, इसके बाद फिर हिंसक झड़प हुई जिसमें लोगों की मौत हो गई। कमांडरों और उनके समर्थकों के बीच लंबे समय से भूमि को लेकर विवाद चल रहा था।
philippines police
मोरो इस्लामिक लिबरेशन फ्रंट क्या है
‘मोरो इस्लामिक लिबरेशन फ्रंट’ दक्षिण फिलीपींस का सबसे बड़ा मुस्लिम अलगाववादी सशस्त्र संगठन है। छठे ‘इन्फैंट्री डिविजन’ के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल रोडेन ऑर्बन ने झड़प को लेकर बताया कि नागरिकों की सुरक्षा के लिए तैनात सरकारी बलों ने नौ शव बरामद किए हैं। पांच अन्य लड़ाके घायल हो गए हैं। बाद में कर्नल रोडेन ऑर्बन ने बताया कि मरने वालों की संख्या 11 हो गई है। सैनिकों ने झड़प वाली जगह से पांच राइफल बरामद की हैं। (एपी)
यह भी पढ़ें:
रूसी सैनिकों की वर्दी पहन यूक्रेन की ओर बढ़ रहे हैं उत्तर कोरियाई सैनिक, जानें किसने किया इतना बड़ा दावा
उत्तर कोरिया ने बेहद खतरनाक बैलिस्टिक मिसाइल का किया टेस्ट, जान लें सबकुछ
US Presidential Election: कमला हैरिस ने जो बाइडेन के कचरे वाले बयान से बनाई दूरी, दी सफाई
Latest World News
Read More at www.indiatv.in