BSNL के बाद Vodafone Idea ने भी अपने करोड़ों यूजर्स के लिए दिवाली ऑफर पेश किया है। वोडाफोन अपने यूजर्स को फेस्टिव सीजन में फ्री एक्स्ट्रा डेटा, डिस्काउंट कूपन आदि ऑफर कर रहा है। हालांकि, यूजर्स को अपना नंबर Vi मोबाइल ऐप से रिचार्ज करना होगा। यही नहीं, वोडाफोन-आइडिया यूजर्स को 3,499 रुपये वाला एनुअल रिचार्ज पैक जीतने का भी मौका दे रहा है। हालांकि, इसके लिए ऐप में व्हील स्पीन करना होगा।
वोडाफोन का दिवाली ऑफर
टेलीकॉम ऑपरेटर ने बताया कि यूजर्स को हर रिचार्ज पर 1GB/2GB/5GB/30GB एक्स्ट्रा डेटा ऑफर किया जाएगा। इसके अलावा कई लोकप्रिय ऑनलाइन पोर्टल के लिए डिस्काउंट कूपन भी दिया जा रहा है। यूजर्स को ऐप में हर 48 घंटे में व्हील स्पिन करने का मौका मिलेगा, जिसमें सवालों का जबाब देना होगा और 3,499 रुपये तक का रिचार्ज पैक जीतने का भी मौका मिल सकता है।
वोडाफोन-आइडिया ने बताया कि यूजर्स Vi ऐप के जरिए फोन रिचार्ज करने पर इस ऑफर का लाभ 3 नवंबर तक ले सकते हैं। इसके अलावा Vi ने यह भी कहा कि यूजर्स को 100 रुपये तक का डिस्काउंट कूपन और 50GB एक्स्ट्रा डेटा भी एनुअल प्रीपेड पैक पर मिल सकता है। हालांकि, वोडाफोन-आइडिया ने बताया कि एडिशनल डेटा और वैलिडिटी केवल चुनिंदा पैक पर ऑफर किया जाएगा।
यूजर्स को लोकप्रिय ऑनलाइन पोर्टल और ई-कॉमर्स वेबसाइट Myntra, Flipkart, Amazon, SonyLIV समेत कई प्लेटफॉर्म के लिए डिस्काउंट कूपन दिया जाएगा। कंपनी ने बताया कि फेस्टिव सीजन में कंपनी अपने ग्राहकों को ज्यादा बेनिफिट देने के लिए प्रतिबद्ध है।
BSNL का ऑफर
इससे पहले BSNL ने अपने यूजर्स को एनुअल प्लान के लिए डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की थी। भारत संचार निगम लिमिटेड ने दिवाली ऑफर के तहत अपने 1,999 रुपये वाले 365 दिन वाले प्लान में यूजर्स को 100 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया है। यह ऑफर 7 नवंबर 2024 तक वैलिड है। इस प्लान में यूजर्स को 600GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, डेली 100 फ्री SMS ऑफर किया जाता है।
यह भी पढ़ें – Apple ने भारत में लॉन्च किया अपना सबसे धांसू लैपटॉप, मिलेंगे M4 चिपसेट समेत तगड़े फीचर्स
Read More at www.indiatv.in