BSNL Diwali gift 50000 4G towers installed service will be launched soon

BSNL 4G Launch : भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL की 4G अब कभी भी लॉन्‍च हो सकती हैं। सरकारी टेलिकॉम कंपनी ने पूरे देश में 50 हजार से ज्‍यादा 4G साइट्स को इंस्‍टॉल कर दिया है। इनमें से 41 हजार 4G साइटें चालू भी हो गई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, बहुत जल्‍द आधिकारिक तौर पर BSNL 4G नेटवर्क की शुरुआत की जा सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन कर सकते हैं। BSNL 4G साइटों की खूबी है कि इन्‍हें 5G में भी अपग्रेड किया जा सकता है। बीते दिनों पता चला था कि अगले साल जून तक बीएसएनएल अपना 5G भी ला सकती है। 

मिन‍िस्‍ट्री ऑफ कम्‍युनिकेशंस के अनुसार, 29 अक्टूबर तक 50 हजार 4G साइटें स्‍थापित की जा चुकी थीं। उनमें से 41 हजार साइट्स चालू हो गई हैं। लगभग 5 हजार साइटों को 4G सेचुरेशन प्रोजेक्‍ट के तहत इंस्‍टॉल किया गया है। बीएसएनएल पूरे देश में एक लाख 4जी साइट्स इंस्‍टॉल करना चाहती है। 

BSNL की 4G परियोजना को पूरा करने में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम ने सहयोग किया है। पिछले साल मई यह काम शुरू हुआ था और TCS को BSNL के 1 लाख 4G टावरों के लिए इंस्‍ट्रूमेंट्स देने थे। इस सहयोग में तेजस नेटवर्क, सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलिमैटिक्स और आईटीआई भी शामिल है। 

खास बात है कि बीएसएनएल का 4G नेटवर्क पूरी तरह से भारतीय कंपनियों ने डिजाइन, डेवलप और इम्पिलिमेंट किया है। हालांकि बीएसएनएल का 4G नेटवर्क पूरे देश में अगले साल तक आ सकता है। दावा यह भी है कि लॉन्चिंग के एक महीने में 4G नेटवर्क अपग्रेड हो जाएगा 5जी में। 

कंपनी अपना 5G रेडी सिम भी बेचनी लगी है। हाल ही में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2024) में यह सिम देखा गया था। तब कंपनी 250 रुपये में सिम के साथ 45 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 2 जीबी डेटा ऑफर कर रही थी। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com