US Presidential Election: अमेरिका में राष्ट्रपति को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है। उम्मीदवारों के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की तुलना ‘कचरे’ से की थी। अब ट्रंप ने इसे चुनावी मुद्दा बनाते हुए अपने ही अंदाज में बाइडेन को जवाब दिया है। इस दौरान उन्होंने ‘मेक अमेरिका ग्रेट’ के नारे को भी दोहराया।
ट्रंप ने ऐसे दिया जवाब
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रैली के लिए कचरे का ट्रक ड्राइव करके विस्कॉन्सिन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चमकीली कंस्ट्रक्शन जैकेट पहन रखी थी और ट्रक पर सवार होकर पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा, “आपको मेरा कचरा ट्रक कैसा लगा? यह ट्रक कमला और जो बाइडेन के सम्मान में है।” ट्रंप ने आगे कहा, “जो बाइडेन का बयान वास्तव में अपमानजनक है।”
Donald Trump
जो बाइडेन ने कहा क्या था
जो बाइडेन ने एक चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कहा था, ‘‘मैं जो कचरा वहां तैरता हुआ देख रहा हूं, वह उनके समर्थक हैं। उन्होंने कहा था, ‘‘अभी कुछ दिन पहले ही उनकी रैली में एक वक्ता ने प्यूर्टो रिको को ‘‘कूड़े का तैरता हुआ द्वीप’’ कहा था। खैर, मैं आपको कुछ बताना चाहता हूं। मैं उस प्यूर्टो रिको वासी को नहीं जानता। जिस प्यूर्टो रिको को मैं जानता हूं वह मेरे गृह राज्य डेलावेयर में है और वहां के लोग अच्छे, सभ्य, सम्माननीय हैं।’’
रिपब्लिकन्स ने दिया जवाब
जो बाइडेन के बयान पर रिपब्लिकन सीनेटर मार्को रुबियो ने पेन्सिलवेनिया के एलेनटाउन में ट्रंप के हजारों समर्थकों के सामने इस टिप्पणी का मुद्दा उठाया था। पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने भी इसकी निंदा की थी। एलेनटाउन में एक रैली के दौरान ट्रंप ने बाइडेन की टिप्पणी को ‘भयानक’ बताया था और इसकी तुलना हिलेरी क्लिंटन की 2016 में की गई एक टिप्पणी से की, जब उन्होंने ट्रंप के कुछ समर्थकों को ‘निंदनीय’ कहा था। अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए पांच नवंबर को चुनाव होगा। इसमें 60 वर्षीय हैरिस का 78 वर्षीय ट्रंप से मुकाबला है।
यह भी पढ़ें:
रूसी सैनिकों की वर्दी पहन यूक्रेन की ओर बढ़ रहे हैं उत्तर कोरियाई सैनिक, जानें किसने किया इतना बड़ा दावा
Russia-Ukraine War: रूस की मदद करने का मामला, 15 देशों की 398 कंपनियों पर USA ने लगाया बैन
Latest World News
Read More at www.indiatv.in