Jacqueline Fernandez lover Sukesh Chandrashekhar letter wishes Happy Diwali Our love story is nothing lesser than Ramayana

Sukesh Chandrashekhar Diwali Wish To Jacqueline Fernandez: जैकलीन फर्नांडिस का लवर ठग सुकेश चंद्रशेखर अक्सर एक्ट्रेस को जेल से चिट्ठियां लिखता है. दिवाली के मौके पर सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार एक्ट्रेस के लिए लेटर लिखा है.

सुकेश ने जैकलीन को दिवाली की बधाई देते हुए अपनी लव स्टोरी को रामायण की तरह बताया है. लेटर में सुकेश ने जैकलीन से अपने जेल से जल्द रिहा होने और एक्ट्रेस से मिलने का वादा भी किया है.

रामायण से की अपनी लव स्टोरी की तुलना
पिंकविला की मानें तो सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को लिखे लेटर में कहा है- ‘बेबी हमारी लव स्टोरी महान रामायण से कुछ भी कम नहीं है, क्योंकि जैसे मेरे भगवान राम अपनी सीता के साथ वनवास से लौटे थे, मैं भी अपनी सीता, जैकलीन के लिए इस छोटे से वनवास से वापस आ रहा हूं ताकि वो फिर से उन्हें वापस पा सकें और कोई भी रावण ऐसा होने से नहीं रोक सकता.’

‘अब मेरी घर वापसी का समय लगभग आ गया है’
सुकेश ने लेटर में आगे लिखा- ‘भगवान राम का सारा आशीर्वाद मेरे साथ है और तुम्हारे लिए मेरा प्यार, अब हमारा समय है बेबी. क्योंकि अब मेरी घर वापसी का समय लगभग आ गया है, मैं बस एक साथ रहने और अगले साल रोशनी के इस खूबसूरत त्योहार को एक साथ मनाने का इंतजार नहीं कर सकता. यहां लंका में तुम्हारे बिना ये मेरी आखिरी दिवाली होगी मेरी बेबी.’

‘दुनिया को क्या पता कि हमारे बीच क्या है’
जैकलीन को लिखी चिट्ठी में सुकेश ने लिखा- ‘दुनिया सोच सकती है कि मैं पागल हूं लेकिन दुनिया को क्या पता कि हमारे बीच क्या है.’ बता दें कि इससे पहले सुकेश ने जैकलीन के म्यूजिक वीडियो ‘स्टॉर्मराइडर’ को सपोर्ट करने वाले फैंस के लिए 25 महिंद्रा थार रॉक्स और 200 आईफोन 16 प्रो देने की अनाउंसमेंट की थी.

जैकलीन फर्नांडिस का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर जैकलीन आखिरी बार म्यूजिक वीडियो ‘स्टॉर्मराइडर’ में नजर आई थीं. इन दिनों वे अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की तैयारी कर रही हैं. फिल्म 2025 में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: बिकिनी पहन खुशी कपूर ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, समुंदर किनारे दिए पोज, तस्वीरें वायरल

Read More at www.abplive.com