Punjab Kings not retain Arshdeep Singh: आईपीएल 2025 में चेन्नई-मुंबई और बेंगलुरु समेत कई टीमों की रिटेंशन लिस्ट का IPL जगत इंतजार कर रहा है. इस बीच पंजाब किंग्स की रिटेंशन लिस्ट को लेकर एक चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है. एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि पंजाब किंग्स शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह को रिटेन कर सकती है. इस सूची में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का शामिल ना होना बहुत चौंकाने वाला विषय है.
क्रिकबज के अनुसार पंजाब ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसों के साथ उतरने वाली है. टीम के पास ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो रिटेन किए जा सकते हैं, लेकिन अपडेट है कि पंजाब, शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह के रूप में केवल 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. यदि पंजाब केवल 2 अनकैप्ड खिलाड़ियो को रिटेन करती है तो ऑक्शन के दौरान पर्स में उसके पास 112 करोड़ रुपये बचे होंगे. रिपोर्ट अनुसार पंजाब का मैनेजमेंट का मानना है कि अर्शदीप 18 करोड़ रुपये में रिटेन होने के हकदार नहीं हैं. एक नया अपडेट यह भी है कि पंजाब किंग्स के नए हेड कोच रिकी पोंटिंग, स्टीव स्मिथ को टीम का कप्तान बनाना चाहते हैं.
अर्शदीप सिंह साल 2019 से ही पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं और 2021 तक वो 20 लाख रुपये की सैलरी में खेले. मगर 2022 में उनकी तंख्वाह बढ़कर 4 करोड़ रुपये हो गई थी. अब अगर आईपीएल 2025 के लिए उन्हें 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया जाता है तो उनकी सैलरी चार गुना से भी ज्यादा अंतर से बढ़ जाएगी.
अर्शदीप सिंह आईपीएल के पिछले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप-10 में शामिल थे. उन्होंने आईपीएल 2024 में 14 मैचों में 19 विकेट चटकाए थे. पंजाब द्वारा अर्शदीप को रिटेन ना किए जाने का एक कारण यह भी हो सकता है कि उन्होंने पिछले सीजन 10 से भी ज्यादा के इकॉनमी रेट से रन लुटाए थे.
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ: तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में बदलाव होगा या नहीं? कोच अभिषेक नायर के बयान से युवा स्टार को झटका
Read More at www.abplive.com