diwali 2024 how to make deepavali special and celebration tips for those who are away from home and family

Diwali 2024 : गुरुवार, 31 अक्टूबर को दिवाली है. हर कोई अपनी फैमिली के साथ फेस्टिवल सेलिब्रेट कर रहा है. लेकिन कई लोग पढ़ाई या जॉब के चक्कर में अपने घर से दूर किसी शहर में अकेले हैं. यह उनके लिए काफी इमोशनल मोमेंट होता है. यह लाजिमी भी है लेकिन मायूस होकर बैठे रहना क्या सही है.

आपकी उदासी घरवालों को भी खल सकती है. तो अपनी उदासी को बाय-बाय बोलिए और सेलिब्रेशन के लिए तैयार हो जाइए. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने फेस्टिवल (Diwali Celebrations) को खुशगवार बना सकते हैं और रोशन कर सकते हैं अपना मन.

यह भी पढ़ें: देश के लगभग 88% लोग हैं एंग्जायटी के शिकार, अगर आप भी हैं उनमें से एक तो करें ये काम

1. शॉपिंग करें

दिवाली पर जब तक शॉपिंग न करें, मजा कहां आता है. तो अगर आप फैमिली से दूर अकेले किसी शहर में हैं तो सबसे पहले अपने लिए कपड़े खरीदें. खुद की चॉइस के हिसाब से शोरूम जाकर शॉपिंग करें.

2. रंगोली बनाएं, दीपों से घर सजाएं

जहां भी आप रह रहे हैं, उस घर को अच्छी तरह सजाएं. रंगोली बनाकर उसमें रंगत भरें झालर, लाइटें, फूल, माला, दीए, मोमबत्ती से घर को रोशन करें. क्योंकि इन सभी के बिना त्योहार की खुशियां अधूरी हैं. रंगोली बनाना न आए तो यूट्यूब से सीखें.

3. पूजा करें, घर पर वीडियो कॉल से बात करें

4. अपनों के दें गिफ्ट, कलीग्स को घर बुलाएं

दिवाली के शुभ अवसर पर फैमिली, फ्रेंड्स को कुछ गिफ्ट देकर उन्हें स्पेशल फील कराएं. घर में अकेले बैठने की बजाय कुलीग्स जो घर नहीं जा सके हैं, उन्हें अपना यहां बुलाएं, उनके लिए मां से पूछकर कोई टेस्टी रेसिपी बनाएं, पटाखें जलाएं, मौज-मस्ती करें और फेस्टिवल एंजॉय करें. 

5. शहर की रौनक देखना न भूलें

 

Read More at www.abplive.com