देश में सबसे सुरक्षित तमिलनाडु का रामनाथपुरम शहर है जिसकी हवा सबसे साफ है. इस शहर का AQI करीब 28 है.
दूसरा शहर जो भारत में सबसे साफ हवा वाला है वो है मेघालय का शिलॉन्ग. इस शहर का AQI 32 है. यहां ताजा हवा के साथ हरियाली भी है जो इसकी मुख्य वजह है.
तीसरा शहर असम का नलबाड़ी कस्बा है, जहां की हवा का AQI 34 है जो कि राजधानी दिल्ली से कई गुना बेहतर है.
चौथा शहर भारत में जो सबसे साफ हवा वाला है वो कर्नाटक का मदिकेरी है, इस शहर की हवा का AQI 35 है.
पांचवें नंबर पर ओडिशा का नयागढ़ है, यहां की हवा का AQI 37 दर्ज किया गया है, जो रहने के हिसाब से बेहतर से भी बेहतर है.
Published at : 30 Oct 2024 05:45 PM (IST)
हेल्थ फोटो गैलरी
हेल्थ वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com