Govind Singh Dotasra tarets Madan Dilawar before Rajasthan by election 2024

Govind Singh Dotasra: राजस्थान में उपचुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज है. राज्य की सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को जमकर निशाना साधा.

उन्होंने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर तंज कसते हुए उन्हें निकृष्ट शिक्षा मंत्री बताया है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि वे मर्यादा की सीमा लांघ रहे हैं. 

गोविंद सिंह डोटासरा ने निशाना साधते हुए कहा, ”राजस्थान के निकृष्ट शिक्षा मंत्री अपने ‘पाप’ को छिपाने के लिए सफेद झूठ बोलकर मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ रहे हैं.आए दिन बेतुके बयान, तथ्यहीन एवं निराधार आरोप लगाकर वो प्रदेश को शर्मसार कर रहे हैं”.

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, ”मैंने शिक्षा मंत्री रहते हुए ना किसी पुस्तक का अनुमोदन किया, ना कोई पुस्तक खरीदने का आदेश दिया और ना ही ऐसी किसी एजेंसी का चयन किया. मैं सार्वजनिक रूप से उन्हें चुनौती देता हूं कि वो इन आरोपों के साक्ष्य राजस्थान की जनता के सामने रखें या अनर्गल आरोप के लिए माफी मांगे.”

बता दें कि 13 को राज्य की सात सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. इस बीच राजस्थान में पूरा चुनावी माहौल बन चुका है. दोनों ही पार्टियां उपचुनाव में सभी सात सीटों पर जीत का दावा कर रही है. 

ये भी पढ़ें-

बुदनी-विजयपुर में नाम वापसी का आखिरी दिन, दोनों ही सीटों पर 40 दावेदारों ने जमा किए हैं नामांकन

Read More at www.abplive.com