Happy Diwali 2024 Wishes Messages Images Quotes Greetings Diwali Facebook WhatsApp Status

Happy Diwali 2024 Wishes: देशभर में गुरुवार 31 अक्टूबर 2024 को दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा और चारों ओर खुशियों की दीप जगमगाएगी. रोशनी से गली-मौहल्ला चमकेगा, घर-घर पकवान बनाए जाएंगे, खूब मिठाई खाई जाएगी और हैप्पी दिवाली कहकर लोग एक-दूसरे को बधाई देंगे.

आपका अपना कोई छूट न जाए इसलिए हम आपके लिए दिवाली के बेहतरीन बधाई संदेश, जिसे आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को भेज दिवाली की शुभकामनाएं दे सकते हैं. यहां देखिए दिवाली शुभकामना संदेश (Happy Diwali 2024 Wishes in Hindi)

सुख के दीप जले, घर-आंगन में हो खुशहाली,
अपनों का प्यार मिले और बड़ों का आशीर्वाद रहे
ऐसी मंगल आपकी दिवाली हो.
दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं!

Happy Diwali 2024 Wishes: सुख के दीप जले घर-आंगन में हो खुशहाली, इस कामना के साथ अपनो को भेजें दिवाली के बधाई

दीप से दीप जलें तो हो दिवाली
उदास चेहरे खिलें तो हो दिवाली,
बाहर की सफाई हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिलें तो हो दिवाली.
आपके और आपके परिवार को ढेरों शुभकामनाएं!

Happy Diwali 2024 Wishes: सुख के दीप जले घर-आंगन में हो खुशहाली, इस कामना के साथ अपनो को भेजें दिवाली के बधाई

दिवाली का ये प्यारा त्योहार,
आपके जीवन में लाए खुशियां अपार,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
दिवाली पर्व की शुभकामना हमारी करो स्वीकार.

Happy Diwali 2024 Wishes: सुख के दीप जले घर-आंगन में हो खुशहाली, इस कामना के साथ अपनो को भेजें दिवाली के बधाई

सोने और चांदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी आपके चेहरे पर लाली हो,
हंसते रहें आप और आसपास खुशहाली ही खुशहाली हो.

Happy Diwali 2024 Wishes: सुख के दीप जले घर-आंगन में हो खुशहाली, इस कामना के साथ अपनो को भेजें दिवाली के बधाई

सुख और समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएं
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएं
खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएं
दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं !

Happy Diwali 2024 Wishes: सुख के दीप जले घर-आंगन में हो खुशहाली, इस कामना के साथ अपनो को भेजें दिवाली के बधाई

पूजा से भरी थाली है
चारों ओर खुशहाली है
आओ मिलके मनाएं ये दिन
आज दिवाली है
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Diwali 2024 Wishes: सुख के दीप जले घर-आंगन में हो खुशहाली, इस कामना के साथ अपनो को भेजें दिवाली के बधाई

सर्वज्ञे सर्ववरदे सर्वदुष्टभयंकरि।
सर्वदुःखहरे देवि महालक्ष्मि नमोऽस्तुते ।।
माता लक्ष्मी आपके सब कष्ट हरें।
शुभ दीपावली।।

Happy Diwali 2024 Wishes: सुख के दीप जले घर-आंगन में हो खुशहाली, इस कामना के साथ अपनो को भेजें दिवाली के बधाई

सुख के दीपक जले, घर आंगन में खुशहाली हो
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले
ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो
दिवाली की बधाइयां!


Happy Diwali 2024 Wishes: सुख के दीप जले घर-आंगन में हो खुशहाली, इस कामना के साथ अपनो को भेजें दिवाली के बधाई

ये भी पढ़ें: Diwali 2024: दीपोत्सव 5 नहीं 6 दिनों का होगा, ये है बड़ी वजह!

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Read More at www.abplive.com