India Canada Relations Justine Trudeau David Morrison new lie in Nijjar Killing case says PM Modi Close associates had planned for the Murder | India Canada Relations: फिर से नया झूठ ले आया कनाडा, कहा

India Canada Relations: खालिस्तान समर्थक और आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हत्या के बाद से ही ट्रूडो सरकार भारत पर आरोप पर आरोप लगाए जा रही है. कभी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) कभी भारतीय एजेंट तो कभी अधिकारियों पर निज्जर की हत्या के आरोप लगाए. साल भर से लगातार झूठ पर झूठ बोल रही ट्रूडो सरकार ने इस बार एक और नई झूठ की कहानी सुनाई है. कनाडा ने कहा कि निज्जर की हत्या भारत की टॉप लीडरशिप के किसी करीबियों में से एक ने कराई है.

अब तक कनाडा ने रॉ भारतीय एजेंट्स और फिर भारत सरकार के अधिकारियों पर आरोप लगाए मगर अब कह रहा है कि टॉप लीडरशिप के करीबियों ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का प्लान बनाया है. 

कनाडा ने कहा ये झूठ

भारत और कनाडा बीच तनाव बरकरार है और लगातार बढ़ता ही जा रहा है. खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर भारत ने रुख कई बार स्पष्ट कर दिया, लेकिन कनाडा है कि मान ही नहीं रहा. कनाडा में दावा किया जा रहा है कि उनके देश में आपराधिक साजिश के पीछे मोदी के ही किसी करीबी का हाथ है. 

मोदी के करीबियों में से कोई एक

कनाडा के विदेश मामलों के उप मंत्री डेविड मॉरिसन ने सांसदों के सामने कहा कि कनाडा में आपराधिक साजिश के पीछे भारतीय नेतृत्व के लोगों में से ही कोई एक है. कनाडा पुलिस ने आरोप लगाया कि भारत, कनाडा में हत्या और धमकी सहित बड़े अपराधों में शामिल है. मॉरिसन ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने कनाडा के लोगों को डराने या मारने के लिए कैंपेन को ऑथराइज किया है. डेविड मॉरिसन सार्वजनिक सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा समिति में सांसदों के सामने गवाही देने के लिए पेश हुए थे, जहां उन्होंने ये बात कही.

पिछले एक साल से सबूत मांग रहा भारत

कनाडा के मंत्री भारत पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं पर भारत पिछले एक साल से सबूत मांग रहा है. कनाडा के पास कोई सबूत नहीं है मगर बात करने के लिए, सांसदों को बरगलाने और पूरे देश को बहकाने के लिए उनके पास जो मन में आ रहा है, वह बयान पूरी तरीके से तैयार है. अब तो कनाडा के नए झूठ का इंतजार हो रहा है, जब वह ये कहेगा की निज्जर की हत्या का प्लान पीएम मोदी ने बनाया है.  

यह भी पढ़ें- Maharashtra Assembly Elections 2024: ‘मुंबई शहर है या कोई डांसबार?’, ऐसा क्या हुआ कि अचानक राज ठाकरे ने कह दी ये बात

Read More at www.abplive.com