बाजार गिर कर बंद होने से पहले दिग्गज एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग, क्या इनमें से कोई है आपके पास – can fin homes pvr inox infosys transport corporation are the trading picks of experts before weak closing of market

बाजार में आज सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। आज आदित्य बिड़ला कैपिटल, ब्रिटानिया, अदाणी पोर्ट्स, गोदरेज कंज्यूमर में लॉन्ग बिल्डअप देखने को मिला। सिप्ला, वोडाफोन आइडिया, संवर्धन मदरसन, एचपीसीएल और गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर में शॉर्ट बिल्डअप नजर आया। जबकि एमसीएक्स, डिक्सन टेक्नोलॉजी, वोल्टाज, ओबेरॉय रियल्टी में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने कैन फिन होम्स, पीवीआर आयनॉक्स, इंफोसिस और ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

JM Financial की सोनी पटनायक का सस्ता ऑप्शनः Can Fin Homes

JM Financial की सोनी पटनायक ने कहा कि कैन फिन होम्स के स्टॉक में नवंबर की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 900 के स्ट्राइक वाली कॉल 29.85 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 40/48 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 18 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः PVR Inox Future

www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से पीवीआर आयनॉक्स के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 1600 से 1620 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 1550 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 1569 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

30 रुपये उछल सकता है ये स्टॉक, डीलर्स ने आज इन दो शेयरों में कराई जोरदार खरीदारी

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का चार्ट का चमत्कार शेयरः Infosys

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में इंफोसिस पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 1803 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 1821 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 1775 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

Geojit Financial के गौरांग शाह का मिडकैप फंडा स्टॉकः Transport Corporation

Geojit Financial के गौरांग शाह ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के स्टॉक में 1072 के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 1250 रुपये तक अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Read More at hindi.moneycontrol.com