ECI Rejects Congress Allegation : चुनाव आयोग ने हरियाणा चुनाव में अनियमितताओं के कांग्रेस के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि यह आरोप निराधार और गलत है। साथ ही ECI ने कांग्रेस से चुनाव दर चुनाव निराधार आरोपों से दूर रहने का आह्वान किया। इसे लेकर चुनाव आयोग ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर जवाब दिया।
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने मंगलवार को हाल ही में हरियाणा चुनावों में अनियमितताओं के बारे में कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया और इन आरोपों को निराधार, गलत एवं तथ्यों से रहित करार दिया। चुनाव आयोग ने कांग्रेस को लिखे एक पत्र में उनसे हर चुनाव के बाद निराधार दावे करने से परहेज करने की अपील की। साथ ही उन्होंने पार्टी पर बिना किसी आधार के संदेह पैदा करने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें : कौन चला रहा लोकसभा चुनाव को लेकर झूठा कैंपेन? ECI ने किया चौंकाने वाला दावा
कांग्रेस एजेंटों की निगरानी में संपन्न हुई चुनाव की प्रक्रिया
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवारों या उनके एजेंटों की निगरानी में चुनाव की प्रक्रिया आयोजित की गई थी। कांग्रेस को भेजे गए आयोग के जवाब में 1642 पन्नों के सबूत शामिल हैं, जिसमें मतदान के समय और मतदान एवं मतगणना प्रक्रिया के दौरान बैटरी प्लेसमेंट सहित सभी चरणों में कांग्रेस उम्मीदवारों के अधिकृत प्रतिनिधियों की निरंतर उपस्थिति की जानकारी दी गई है।
ECI rejects Congress allegations about any irregularities in Haryana elections as baseless, misplaced, and devoid of facts. Commission writes to Congress party to refrain from baseless allegations election after election; Calls out the party for raising smoke of ‘generic’ doubts… pic.twitter.com/QYVX9tVXz8
— ANI (@ANI) October 29, 2024
यह भी पढ़ें : फॉर्म-17C से क्या होंगे नुकसान? वोटिंग के बीच क्यों उठ रही इसे सार्वजनिक करने की मांग
कांग्रेस ने ECI से चुनाव में गड़बड़ी का लगाया था आरोप
ईसीआई ने ईवीएम बैटरी डिस्प्ले के बारे में कांग्रेस की चिंताओं पर स्पष्ट किया कि बैटरी वोल्टेज और क्षमता ईवीएम की वोट काउंटिंग कार्यक्षमता और अखंडता के लिए अप्रासंगिक हैं। आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, अशोक गहलोत, जयराम रमेश, अजय माकन, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पार्टी के अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने 20 शिकायतों की एक लिस्ट सौंपी थी।
Current Version
Oct 29, 2024 20:03
Written By
Deepak Pandey
Read More at hindi.news24online.com