बुधवार 30 अक्टूबर को ये 6 स्टॉक्स मचायेंगे धमाल, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई – btst and stbt calls of experts for wednesday 30th october like acc mcx nalco and other three stocks do you have any of these

BTST/STBT Calls: आज शुरुआती गिरावट के बाद बाजार में शानदार रिकवरी दिखी। सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 364 प्वाइंट चढ़कर 80,369 पर बंद हुआ। निफ्टी 128 प्वाइंट चढ़कर 24,467 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 1061 प्वाइंट चढ़कर 52,321 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में खरीदारी नजर आई। निफ्टी के 50 में से 32 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। बैंक निफ्टी के 12 में से 10 शेयरों में खरीदारी नजर आई। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कल इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल – ACC

प्रकाश गाबा ने बीटीएसटी कॉल देते हुए एसीसी में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 2328 रुपये के स्तर खरीदारी करें। इसमें 2350 से 2375 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 2315 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

rachanavaidya.in की रचना वैद्य का BTST कॉल – MCX

रचना वैद्य ने कहा कि कल कमाई के लिए एमसीएक्स के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 6820 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 7000 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 6750 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

Trader & Market Expert अमित सेठ का BTST कॉल – Nalco

अमित सेठ ने कल कमाई करने के लिए नालको के शेयर में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 227 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 224 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। उनका कहना है कि इसमें 232-236 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं।

डीलर्स ने आज इन दो स्टॉक में कराई जोरदार खरीदारी, जानें कितना कमा कर दे सकते हैं दोनों शेयर

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का BTST कॉल – Hindustan Aeronautics

मानस जायसवाल ने कहा कि कल कमाई के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 4278 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 4500 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 4200 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

JM Financial की सोनी पटनायक का BTST कॉल – Adani Ports

सोनी पटनायक ने कहा कि कल कमाई के लिए अदाणी पोर्ट्स के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 1378 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1350 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। इसमें 1420 से 1450 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

Marketsmithindia के मयुरेश जोशी का BTST कॉल – Sumitomo Chemicals

मयुरेश जोशी ने बीटीएसटी कॉल देते हुए सुमितोमो केमिकल्स में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 552 रुपये के स्तर खरीदारी करें। इसके तिमाही दर तिमाही नंबर काफी अच्छे रहे हैं। मुनाफा और आय दोनों इजाफा हो रहा है। लिहाजा ये शेयर खरीदने से अच्छा फायदा हो सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Read More at hindi.moneycontrol.com