फुलेरा गांव में फिर होगी प्रधान और सजीव जी की बैठकी, ‘पंचायत सीजन 4’ की शूटिंग शुरू, देखें तस्वीरें

Panchayat Season 4: पंचायत सीजन 4 का इंतजार कर रहे हैं फैंस के लिए खुशखबरी. एक बार फिर आप फुलेरा गांव में सचिव जी और प्रधान जी की बैठकी, बनराकस-विनोद की चाल और विकास-प्रहलाद चाचा की मस्ती देखने के लिए तैयार हो जाइए. क्योंकि पंचायत के सीजन 4 की शूटिंग शुरू हो गई है. पंचायत के तीसरे सीजन के आखिर में प्रधान जी को गोली लग जाती है, जिसके बाद दर्शक यह देखने के लिए काफी उत्सुक हैं कि आखिर प्रधान जी को गोली किसने मारी. सीरीज के सेट से कई तस्वीरें भी सामने आई है, जिसमें पूरी पंचायत 4 की कास्ट नजर आ रही है.

पंचायत सीजन 4 की शूटिंग शुरू

टीवीएफ की पॉपुलर वेब सीरीज पंचायत के सीजन 4 की शूटिंग शुरू हो गई है. साथ ही सेट से कई तस्वीरें भी सामने आई है, जिसमें सचिव जी उर्फ जितेंद्र कुमार, चंदन रॉय और फैजल मलिक मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. टीवीएफ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सेट की तस्वीरें शेयर करते हुए नीचे कैप्शन लिखा, ‘ए भुटकुन, 4 कप चाय बोल दिया जाए.’ फैंस ने इन तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक फैन ने लिखा “आज सच में धनतेरस है.” वहीं, दूसरे ने लिखा, देख रहा है विनोद कैसे जल्दी-जल्दी स्क्रिप्ट लिखकर आगे की सीजन फटाफट रिलीज होने की तैयारी हो रही है.”

पंचायत सीजन 4 के बारे में

पंचायत सीजन 4 का निर्माण द वायरल फीवर (TVF) ने किया है. वहीं, सीरीज को दीपक कुमार मिश्रा ने क्रिएट, चंदन कुमार ने लिखा और दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने डायरेक्ट किया है. जबकि इस सीरीज में मुख्य भूमिका जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, सांविका, चंदन रॉय, फैसल मलिक, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा निभा रहे हैं.

Also Read: Diwali Releases: इस दिवाली एंटरटेनमेंट का फूटेगा बॉम्ब, रिलीज हो रही हैं ये 6 धांसू फिल्में

Read More at www.prabhatkhabar.com