Dhanteras 2024 mein kya nahi kharidna chahiye

Dhanteras 2024: धनतेरस का पर्व पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाती है और इस साल यह 29 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा. इस दिन भगवान गणेश, भगवान कुबेर और माता लक्ष्मी जी की पूजा आराधना की जाती है और सुख-समृद्धि की कामना भी करते है साथ ही यह दिन खरीदारी के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है.

इस दिन लोग कई चीज़ो की खरीदारी करते है जैसा सोना, चांदी, बर्तन, गाड़ी इत्यादि लकिन शास्त्रों के अनुसार हमे सही चीज़ो की ही खरीदारी करनी चाहिए क्योकि घर लायी हुई चीज़ो का हमारे घर और जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है इसलिए आईए जानते है धनतेरस पर कौन सी चीज़े हमे खरीदनी चाहिए और कौन सी नहीं.

धनतेरस पर ये सामान जरूर खरीदें

  • धनिया – आप धनतेरस पर धनिया जरूर खरीदें इस से आपकी आर्थिक स्तिथि बहैतर होगी.
  • कुबेर यंत्र – धनतेरस पर कुबेर यंत्र खरीदने से आपके घर का सुख-सौभाग्य बढ़ेगा.
  • झाड़ू – धनतेरस पर आप झाड़ू जरूर खरीदें. झाड़ू खरीदना बेहद शुभ माना जाता है और इस से मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती है.
  • धातु – धनतेरस के दिन पीतल के बर्तन और सोना-चांदी के आभूषण इत्यादि जरूर खरीदें. ऐसे सामानो को शुभ और शुद्ध माना गया है.
  • जमीन – धनतेरस पर जमीन या जमीन से जुड़े सौदे करना भी सुख-समृद्धि को बढ़ता है.

धनतेरस पर ये सामान ना खरीदें

  • लोहा – धनतेरस पर लोहै के बर्तन या लोहै से बनी कोई भी वस्तुएं खरीदने से बचना चाहिए यह चीज़े अशुभ मानी जाती है.
  • नुकीली वस्तुएं – लोगो को चाकू और कैंची जैसी निकली वस्तुएं नहीं खरीदनी चाहिए. ऐसा माना जाता है की ये चीज़े परिवार के लिए दुर्भाग्य लाती है.
  • कांच के बर्तन – धनतेरस पर कांच के बर्तन या कांच से बानी वस्तुएं अशुभ मानी जाती है क्योकि कांच की चीज़े राहु से संबंधित होती है.
  • एल्युमीनियम और प्लास्टिक – इस दिन एल्युमीनियम और प्लास्टिक से जुड़ी कोई भी वास्तु लेने से बचना चाहिए इसकी जगह धातु से बानी वस्तुओं को खरीदना बेहतर माना गया है.
  • तेल/घी – धनतेरस वाले दिन तेल या घी खरीदना अशुभ माना गया है, आपको खरीदना है तो एक दिन पहले या बाद में खरीदें.

Diwali 2024 Date: दिवाली इस साल कब ? 5 दिन का दीपावली कैलेंडर यहां जानें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Read More at www.abplive.com