<p style="text-align: justify;">क्या बुखार में भी दवाओं का कोर्स पूरा करना जरूरी होता है? नहीं, अगर आपको बुखार से निपटने के लिए दवा की ज़रूरत नहीं है. तो आपको बुखार के लिए दवा का कोर्स पूरा करने की ज़रूरत नहीं है. वास्तव में, बुखार अक्सर अपने आप ठीक हो सकता है. खासकर अगर आप ठीक महसूस करते हैं और आपको हल्की बीमारी है. बुखार का इलाज करने के लिए आप कुछ चीजें कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">आराम करें और तरल पदार्थ पिएं. डिहाइड्रेशन से बचने के लिए खूब सारे लिक्विड पिएं, खासकर पानी पिएं . </p>
<p style="text-align: justify;">पानी से नहाएं: लगभग 98°F (36.7°C) का स्नान आपके शरीर के तापमान को कम करने में मदद कर सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"> ओवर-द-काउंटर दवाएं लें: अगर आपको असहजता महसूस हो रही है, तो आप अपने बुखार को कम करने के लिए एसिटामिनोफेन (टाइलेनॉल) या इबुप्रोफेन (एडविल, मोट्रिन आईबी) ले सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">ठंडा करें: एक बार में 10 मिनट तक अपनी बांह के नीचे एक ठंडा पैक लगाएं. आप पंखे के सामने खड़े होने की भी कोशिश कर सकते हैं.अगर आपको बुखार के साथ-साथ तेज़ सिरदर्द, गर्दन में अकड़न, सांस लेने में तकलीफ़ और अन्य असामान्य संकेत या लक्षण दिखाई दें, तो आपको डॉक्टर को बुलाना चाहिए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="World Stroke Day 2024: साइलेंट स्ट्रोक आते ही शरीर में होने लगते हैं ये खास बदलाव, जानें इसके लक्षण" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/world-stroke-day-2024-what-is-silent-stroke-and-know-about-symptoms-and-prevention-2812879" target="_self">World Stroke Day 2024: साइलेंट स्ट्रोक आते ही शरीर में होने लगते हैं ये खास बदलाव, जानें इसके लक्षण</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;">101°F (38.3°C) से कम बुखार में दवा की आवश्यकता नहीं होती है. हल्का बुखार आपके शरीर को होने वाले इंफेक्शन से लड़ने में मदद कर सकता है. आप अपने बुखार को कम करने के लिए आराम करने. तरल पदार्थ पीने और गुनगुने पानी से नहाने की कोशिश कर सकते हैं. 102°F (38.9°C) से ऊपर बुखार असहज हो सकता है और इसके लिए दवा की आवश्यकता हो सकती है. बुखार बीमारी का एक आम संकेत है, लेकिन यह जरूरी नहीं कि बुरी चीज हो। वास्तव में, बुखार संक्रमण से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. आप अपने डॉक्टर या लेबल निर्देशों के अनुसार एसिटामिनोफेन (टाइलेनॉल) या इबुप्रोफेन (एडविल, मोट्रिन आईबी) लेने की कोशिश कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="इस डिसऑर्डर से जूझ रही थीं श्रद्धा कपूर, जानें क्या हैं इसके लक्षण और कैसे होता है इलाज" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/bollywood-actress-shraddha-kapoor-has-been-suffering-from-anxiety-disorder-know-about-symptoms-2812606" target="_self">इस डिसऑर्डर से जूझ रही थीं श्रद्धा कपूर, जानें क्या हैं इसके लक्षण और कैसे होता है इलाज</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>दूसरे लक्षणों के साथ बुखार</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अगर आपके बुखार के साथ तेज सिरदर्द, गर्दन में अकड़न, सांस लेने में तकलीफ या अन्य असामान्य लक्षण हैं. तो आपको अपने डॉक्टर को बुलाना चाहिए। आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए अगर आपका बुखार.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="कितनी डेंजरस है ये बीमारी, जिससे जूझ रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज, ये हैं लक्षण और बचाव" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/health-tips-actress-ileana-d-cruz-disease-body-dysmorphic-disorder-causes-symptoms-and-prevention-2812828" target="_self">कितनी डेंजरस है ये बीमारी, जिससे जूझ रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज, ये हैं लक्षण और बचाव</a></strong></p>
Read More at www.abplive.com