beauty tips black diamond charcoal benefits for skin in hindi

Charcoal Clean Skin Benefits : चमकती-दमकती त्वचा कौन नहीं चाहता है भला. चेहरे पर बेहतर निखार के लिए महिला हो या पुरुष दोनों ही महंगे-महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई बार ये प्रोडक्ट या पॉल्यूशन स्किन को ज्यादा बेजान और बेरंगत बना देते हैं.

ऐसे में अगर आप भी बेहतर ग्लो चाहती हैं तो केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स की बजाय ‘ब्लैक डायमंड’ का इस्तेमाल कर सकती हैं, जो सेहत ही नहीं चेहरे की स्किन के लिए भी फायदेमंद है. इसे लगाने से बेजान और डल स्किन से छुटकारा मिलता है और स्किन नेचुरली ग्लो करती है. खुद एक स्टडी में इसके फायदे सामने आए हैं. 

यह भी पढ़ें: देश के लगभग 88% लोग हैं एंग्जायटी के शिकार, अगर आप भी हैं उनमें से एक तो करें ये काम

चेहरे पर लगाया जाने वाला ब्लैक डायमंड क्या है

चारकोल (Charcoal) को ही ‘ब्लै डायमंड’ कहा जाता है. एक्टिवेटेड चारकोल फेस वॉश और मास्क के फायदे तो हम सभी जानते हैं लेकिन अब इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑफ मल्टीडिसिप्लेनरी रिसर्च एंड प्रैक्टिस जर्नल में पब्लिश एक स्टडी में दावा किया है कि बांस से बना चारकोल पॉल्यूशन से होने वाले नुकसान से चेहरे को बचा सकते हैं.

यह स्किन को पहले से ज्यादा खूबसूरत बनाने में भी मदद कर सकता है. स्टडी के मुताबिक, इस तरह का चारकोल पानी को साफ करने के साथ ही स्किन के लिए फायदेमंद हैं. वायु प्रदूषण के चलते हवा में मौजूद जहरीले तत्वों को बांस के चारकोल चेहरे पर टिकने ही नहीं देते हैं.

बांस के चारकोल के फायदे

बांस का चारकोल कैसे बनता है

बांस की कटाई के बाद इसे हाई टेंपरेचर पर कार्बोनाइज किया जाता है. इससे इसका सतह और वजन का अनुपात करीब 1200:1 तक बढ़ाया जाता है. इससे बने एक्टिव बांस चारकोल को अलग-अलग प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किया जाता है.

बांस के चारकोल के फायदे

1. मुंहासे भगाए

एक्टिव बांस चारकोल से बनाया गया फेस वॉश त्वचा से गंदगी और हानिकारक पदार्थों को अवशोषित करने में ज्यादा सक्षम है. जिसकी वजह से स्किन ज्यादा हेल्दी बनती है. इसका इस्तेमाल मुंहासे के प्रभावी तौर पर खत्म कर देते है.

2. इंफ्रा रेड किरणों से बचाए

चारकोल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स पॉल्यूशन से होने वाले स्किन डिसऑर्डर के खतरों को कम करते हैं.बांस के टुकड़ों और जड़ों से बनाया गया चारकोल ही ब्लैक डायमंड नाम से जाना जाता है. वैज्ञानियों के मुताबिक, बांस चारकोल इंफ्रारेड किरणों से भी बचाता है और स्किन को होने वाले नुकसान को रोकता है.

Read More at www.abplive.com