नई दिल्ली। इस्राइली सेना (Israeli Army) की लेबनान में हिजबुल्ला के खिलाफ कार्रवाई जारी है। हिजबुल्ला (Hezbollah) के शीर्ष नेतृत्व को खत्म करने के बाद अब इस्राइल, हिजबुल्ला (Hezbollah) के सैन्य ठिकानों को भी तबाह कर रहा है। अब इस्राइल ने लेबनान में हिजबुल्ला (Hezbollah) के भूमिगत सुरंगों के पूरे नेटवर्क को तबाह कर दिया है। इस्राइली सेना (Israeli Army) ने इसका वीडियो भी जारी किया है। बता दें कि इन सुरंगों में हिजबुल्ला (Hezbollah) के हथियारों का जखीरा भी मिला था, जिसे भी इस्राइली सेना (Israeli Army) ने तबाह कर दिया है।
पढ़ें :- Israel attack Beirut : इजरायल ने बेरूत में हिजबुल्लाह के हथियार ठिकानों पर किया हमला, बम बरसाए
Good lord. This is a controlled explosion of a Hezbollah command and control tunnel network in southern Lebanon. The explosion was so large, it caused an earthquake alarm in northern Israel.
Well done to the Israeli paratroopers who found and destroyed. #AllynessSavesLives pic.twitter.com/kaLmt7QgAb
— Andrew Fox (@Mr_Andrew_Fox) October 26, 2024
पढ़ें :- हिज़्बुल्लाह ने हसन नसरल्लाह के संभावित उत्तराधिकारी हाशेम सफ़ीद्दीन की मौत की पुष्टि की, इजरायली हवाई हमले में मारा गया
इस्राइली सेना (Israeli Army) ने सुरंग तबाह करने की कार्रवाई दक्षिणी लेबनान में की, यह इलाका हिजबुल्ला का गढ़ माना जाता है। सुरंगों को तबाह करने से हुआ विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इससे उत्तरी इस्राइल में भी भूकंप जैसे झटके महसूस किए गए। हिजबुल्ला के कई हथियार भी तबाह किए हैं। इनमें 130 रेडी को लॉन्च रॉकेट भी शामिल हैं।
Read More at hindi.pardaphash.com