सचिन-गांगुली और धोनी के इस शर्मनाक लिस्ट में शामिल हुआ Rohit Sharma का नाम, दुनियाभर में कराई टीम इंडिया की थू-थू

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा है। पुणे टेस्ट में भारत को खराब प्रदर्शन के चलते 113 रनों से हार झेलनी पड़ी है। इस मैच में जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। 

पुणे टेस्ट में मिली इस हार के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड में शुमार हो चुका है। इस लिस्ट में अभी तक सचिन-गांगुली और धोनी का नाम था लेकिन खराब प्रदर्शन के चलते रोहित भी इस लिस्ट में जुड़ चुके हैं। 

यह भी पढ़िए- खत्म हो गया Mohammed Shami का करियर, BCCI के इस फैसले ने बढ़ा दी टेंशन

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया को एक बहुत ही शर्मनाक सीरीज हार का सामना करना पड़ा। 12 सालों के लगातार टीम इंडिया अपने घर में कोई सीरीज नहीं हारी थी लेकिन न्यूजीलैंड ने भारत को आइना दिखाने का काम किया है। भारत के बल्लेबाजों ने इस सीरीज में बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया। इस सीरीज हार के साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) साल 2000 के बाद भारत में सीरीज हारने वाले चौथे कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले सचिन-गांगुली और धोनी का नाम इंस लिस्ट में था।

टीम इंडिया को मिली घर में हार

Rohit Sharma

साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड की टीम चौथी टीम बन चुकी है जिसने भारत को घर में ही टेस्ट सीरीज हराई हो। साल 2000 में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-0 से सीरीज हार देखनी पड़ी थी। इसके बाद साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-1 से सीरीज हराई थी, इस दौरान सौरव गांगुली टीम के कप्तान थे। इसके बाद साल 2012 में धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को सीरीज हराई थी और अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में साल 2024 में न्यूजीलैंड से सीरीज हार का सामना करना पड़ा है। 

न्यूजीलैंड की टीम ने रचा इतिहास

Rohit Sharma

पुणे टेस्ट में भारत को 113 रनों से हराने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। अब अगर न्यूजीलैंड वानखेड़े में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच को हार भी जाती है तब भी सीरीज जीत जाएगी। न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के लिए यह सीरीज ऐतिहासिक साबित हुई है और पहली बार वो भारत में कोई टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रहे हैं। इससे पहले साल 2003-04 में हुई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड ड्रॉ पर खत्म करने में कामयाब हुई थी। इसके बाद से हर टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा है। 

यह भी पढ़िए- “गलती पिच की नहीं बल्कि”, 12 साल के बाद सीरीज हार के लिए Rohit Sharma ने इन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार, जमकर लगाई क्लास

 

Read More at hindi.cricketaddictor.com