लीक के अनुसार, डिजाइन की बात करें तो Samsung W25 में एक बुक-स्टाइल फोल्डेबल बिल्ड है जो कि Galaxy Z Fold Special Edition के डिजाइन जैसा है। यह Z Fold6 का एक वेरिएंट है जो सिर्फ साउथ कोरिया के लिए लिमिटेड है। इस बीच W25 Flip को Galaxy Z Flip6 पर बेस्ड किया जाएगा। दोनों फोन मेटल फ्रेम और कैमरा बम्प के साथ गोल्डन हाइलाइट्स के साथ प्रीमियम लीक प्रदान करते हैं जो कि सैमसंग की डब्ल्यू-सीरीज में देखे गए स्टाइल जैसा है।
Samsung W25, W25 Flip Specifications (Expected)
Samsung W25 काफी हद तक Z Fold स्पेशल एडिशन जैसा होगा, जिसका मतलब है कि इसमें बड़ी डिस्प्ले हो सकती हैं। सामान्य Z Fold 6 की 6.3 इंच और 7.6 इंच डिस्प्ले की तुलना में 6.5 इंच की एक्सटरनल डिस्प्ले और 8.0 इंच की इंटरनल डिस्प्ले होगी। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के रियर में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा जो कि सामान्य Z Fold 6 पर मिलने वाले 50 मेगापिक्सल सेंसर की जगह लेगा। हालांकि, इसमें एस पेन सपोर्ट शामिल नहीं होगा। यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर पर बेस्ड होगा।
Samsung W25 Flip में Galaxy Z Flip6 के स्पेसिफिकेशंस बरकरार रहने की उम्मीद है। इसमें 3.4 इंच की कवर डिस्प्ले के साथ 6.7 इंच की फोल्डेबल डिस्प्ले होगी। यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 3 पर बेस्ड होगा। इस स्मार्टफोन में 12GB RAM और 512GB तक स्टोरेज मिल सकती है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा होगा। वहीं सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। हालांकि, W25 Flip का वजन Z Flip6 के 187 ग्राम वजन से थोड़ा ज्यादा यानी कि 198 ग्राम हो सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com