boAt Lunar Discovery Price
boAt Lunar Discovery के प्राइस 1099 रुपये हैं। यह एक्टिव ब्लैक, ब्राउन, एक्टिव ब्लू, चेरी ब्लॉसम, मिंट ग्रीन और मेटल ब्लैक स्ट्रैप कलर्स में आती है। इसे फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, एमेजॉन के अलावा boAt-lifestyle.com से लिया जा सकेगा।
boAt Lunar Discovery Specifications, features
boAt Lunar Discovery लाइटवेट है। इसका डिजाइन कॉम्पैक्ट है। यह फंक्शनल क्राउन के साथ आती है। वॉच में 1.30 इंच का एचडी डिस्प्ले है, जिसमें 240×240 पिक्सल रेजॉलूशन मिलता है। यह ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करती है। यूजर्स को क्विक डायल पैड, कॉन्टैक्ट सेविंग, क्यूआर ट्रे जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।
यह वॉच मैपमाइइंडिया के नेविगेशन को सपोर्ट करती है, जिससे यूजर्स को अपनी मंजिल तक पहुंचने में मदद मिलती है। इसमें 700 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। 260mAh की बैटरी वॉच में है, जो सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक चल जाती है और कॉलिंग करने पर 4 दिन का बैकअप दे सकती है।
वॉच को पहनकर यूजर अपनी हार्ट रेट चेक कर सकते हैं। SpO2 जांच सकते हैं। क्रिस्ट ऐप के साथ कनेक्ट करके कई और फीचर्स को इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन से कनेक्ट होने के बाद यह कैमरा और म्यूजिक को कंट्रोल कर सकती है। वेदर, अलार्म जैसे नोटिफिकेशन इसमें मिल जाते हैं। वॉच से SOS इमरजेंसी अलर्ट भेजा जा सकता है। इसमें लाइव स्पोर्ट्स अपडेट मिल जाते हैं। 1 साल की वॉरंटी के साथ आने वाली वॉच IP67 रेटिंग के साथ आती है और पानी से होने वाले नुकसान से बची रह सकती है।
Read More at hindi.gadgets360.com