Virat Kohli: पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 113 रनों से धूल चटा दी है. भारत अपने घर में लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीती. भारत को साल 2012 के बाद अपने घर में टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. आखिरी बार भारत को इंग्लैंड की टीम ने भारत में हराया था. बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम 1955 से भारत का दौरा कर रही है. इस दौरान 13 टेस्ट सीरीज खेली गई. लेकिन, कोई टेस्ट सीरीज में जीत नहीं मिल सकी.
लेकिन, 13वें दौरे में कीवी टीम को पुणे में बड़ी कामयाबी मिली और भारत को 2-0 से शिकस्त दी. वही दूसरे टेस्ट से जुड़ा विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान टीम साउथी किंग कोहली के साथ हाथापाई करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
क्या Virat Kohli और टिम साऊदी के बीच हुई हाथापाई ?
विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.जिसमें न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टीम साउथी वीडियो में हाथापाई करते दिख रहे हैं. विराट कोहली भी उनसे हाथ जुड़ाते हुए दिख रहे हैं. दरअसल, यह वीडियो लड़ाई का नहीं है. बल्कि दोनों खिलाड़ी आपसे में एक दूसरे के साथ मजाक कर रहे हैं.
वीडियों में साफ तौर से देखा जा सकता है कि ड्रेसिंग की ओर जा रहे हैं. सामने से विपक्षी टीम के खिलाड़ी साउथी आ रहे हैं. वह किंह कोहली को देखकर उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं. जिसके बाद विराट मजाकिया अंदाज में उनसे बचकर आगे निकल जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो को लड़ाई बताकर शेयर किया जा रहा है. जबकि दोनों खिलाड़ियों के बीच ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.
बेंगुलरु के बाद पुणे टेस्ट में भी किंग कोहली रहे फ्लॉप
न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के विराट कोहली को सबसे बड़ा विलेन बनाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस विराट को टीम से बाहर निकाले जाने की मांग कर रहे हैं. इसके पीछे विराट की खराब बल्लेबाजी है. पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट में कोहली का बल्ला शांत रहा. उन्होंने पहली में 1 और दूसरी पारी 17 रन बनाए. जबकि अपने होम ग्राउंग चिन्नास्वामी में कोहली पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके. लेकिन, दूसरी पारी में 70 रन बनाने में सफल रहे. लेकिन, टीम को हार से नहीं बचा सके.
सोशल मीडिया VIDEO हुआ वायरल
यह भी पढ़े: “गलती पिच की नहीं बल्कि”, 12 साल के बाद सीरीज हार के लिए Rohit Sharma ने इन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार, जमकर लगाई क्लास
Read More at hindi.cricketaddictor.com