JioBharat 4G Phone price revise rs 699 limited period diwali offer features specs

JioBharat 4G Price cut : रिलायंस जियो ने JioBharat 4G फोन की कीमतों में भारी कटौती की है। इनके मॉडल नेम Jio Bharat K1 Karbonn और Jio Bharat V2 हैं।  कंपनी ने इसे जियो का दिवाली धमाका कहा है। जियोभारत 4जी फोन को अब 30 फीसदी कम दाम में लिया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत 999 रुपये का जियोभारत फोन अब 699 रुपये की विशेष कीमत पर मार्केट में उपलब्ध है। खास बात है कि इस फोन को सिर्फ 123 रुपये में रिचार्ज कराया जा सकता है। यह मंथली टैरिफ प्‍लान है, जिसमें यूजर को अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल, 14GB डेटा दिया जाता है।  

जियो का कहना है कि JioBharat 4G उन लोगों के लिए खास मौका है, जो 2जी से 4जी पर शिफ्ट होना चाहते हैं। इस फोन में 455 से ज्‍यादा लाइव टीवी चैनल देखे जा सकते हैं। ,लाइव स्पोर्ट्स प्रोग्राम, जियोसिनेमा के हाइलाइट्स, डिजिटल पेमेंट, QR कोड स्कैन जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। कंपनी के मुताबिक, JioBharat 4G में जियोपे और जियोचैट जैसे प्रीलोडेड ऐप भी मिलेंगे। 
 

How to Buy JioBharat 4G

इस फोन को नजदीकी स्टोर्स के अलावा, जियोमार्ट और एमेजॉन से खरीदा जा सकता है।

जियो का कहना है कि इस फोन के साथ मिलने वाला 123 रुपये का जियो का मासिक रिचार्ज प्लान दूसरे ऑपरेटर्स की तुलना में 40 प्रतिशत सस्ता पड़ता है। अन्य नेटवर्क पर फीचर फोन के मासिक रिचार्ज के लिए कम से कम 199 रुपये देने होते हैं। यह जियो के 123 रुपये के रिचार्ज से 76 रुपये ज्‍यादा है। कंपनी का कहना है कि अगर ग्राहक को हर रिचार्ज पर 76 रुपये प्रतिमाह की बचत होती है तो फोन की कीमत 9 महीनों में वसूल हो जाएगी। 

 

Read More at hindi.gadgets360.com