जियो का कहना है कि JioBharat 4G उन लोगों के लिए खास मौका है, जो 2जी से 4जी पर शिफ्ट होना चाहते हैं। इस फोन में 455 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल देखे जा सकते हैं। ,लाइव स्पोर्ट्स प्रोग्राम, जियोसिनेमा के हाइलाइट्स, डिजिटल पेमेंट, QR कोड स्कैन जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। कंपनी के मुताबिक, JioBharat 4G में जियोपे और जियोचैट जैसे प्रीलोडेड ऐप भी मिलेंगे।
How to Buy JioBharat 4G
इस फोन को नजदीकी स्टोर्स के अलावा, जियोमार्ट और एमेजॉन से खरीदा जा सकता है।
जियो का कहना है कि इस फोन के साथ मिलने वाला 123 रुपये का जियो का मासिक रिचार्ज प्लान दूसरे ऑपरेटर्स की तुलना में 40 प्रतिशत सस्ता पड़ता है। अन्य नेटवर्क पर फीचर फोन के मासिक रिचार्ज के लिए कम से कम 199 रुपये देने होते हैं। यह जियो के 123 रुपये के रिचार्ज से 76 रुपये ज्यादा है। कंपनी का कहना है कि अगर ग्राहक को हर रिचार्ज पर 76 रुपये प्रतिमाह की बचत होती है तो फोन की कीमत 9 महीनों में वसूल हो जाएगी।
Read More at hindi.gadgets360.com