यूपी उपचुनाव को लेकर मुरादाबाद के मण्डलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह समेत इन अधिकारियों को हटाने की मांग, सपा ने चुनाव आयोग को सौंप ज्ञापन

UP by-election: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। मतदान से पहले समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को ज्ञापन दिया है। इसमें उन्होंने मुरादाबाद के मण्डलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह को हटाने की मांग की है। साथ ही कहा, पिछले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में भी इन पर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगा था। ऐसे में इनको हटाये बगैर 29-कुन्दरकी विधान सभा उप-निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त सम्पन्न होना सम्भव नहीं है।

पढ़ें :- उपचुनाव में सिर्फ करहल में नहीं सभी सीटों पर हमारी जीत होगी…डिंपल यादव ने सरकार पर भी साधा निशाना

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 को ज्ञापन देकर मांग की है कि मुरादाबाद के मण्डलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह व मुरादाबाद के जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह और कुन्दरकी पुलिस थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सेहरावत को तत्काल प्रभाव से जनपद मुरादाबाद से बाहर स्थानान्तरित किया जाये जिससे 29-कुन्दरकी उप-चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त सम्पन्न हो सके।

ज्ञापन में कहा गया है कि, मुरादाबाद के मण्डलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह सिक्किम कैडर के हैं जो प्रदेश में पिछले 9 वर्ष 8 माह से अधिक समय से प्रतिनियुक्ति पर है। मुरादाबाद मण्डल के अन्तर्गत इनका कार्यकाल 5 वर्ष 8 माह से अधिक हो गया है। पिछले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में भी इन पर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगा था और इनको हटाने की मांग हुई थी। इनके मण्डलायुक्त पद पर बने रहते चुनाव प्रभावित हो रहा है, इनको हटाये बगैर 29-कुन्दरकी विधान सभा उप-निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त सम्पन्न होना सम्भव नही है।

आगे लिखा, कुन्दरकी पुलिस थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सेहरावत नगर पंचायत के सदस्यों, ग्राम प्रधानों, जनप्रतिनिधियों को पुलिस थाना में बुलाकर मोबाइल बाहर रखवाकर भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए दबाव बना रहे हैं, फर्जी मुकदमों में फंसाने और जेल भेजने की धमकी दे रहे है। भाजपा के पक्ष में मतदान न करने वालों को मतदान से 2 दिन पहले कुन्दरकी विधान सभा क्षेत्र से बाहर चले जाने के लिए चेतावनी दे रहे है।

पढ़ें :- UP by-election : सपा ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, जेल में बंद आजम खान का नाम भी शामिल

आरोप है, जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह द्वारा कोटेदारों को बुलाकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने व मतदान करने के लिए इन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और बीस हजार ट्रक मालिकों को बुलाकर सत्तापक्ष पक्ष को वोट डालने के लिए धमकाया, डराया जा रहा है। इन सबके रहते स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्भव नहीं है। इनको तुरन्त हटाया जाना चाहिए।

Read More at hindi.pardaphash.com