WTC Final Scenario for India : न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट और सीरीज गंवाने के बाद भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में भारी नुकसान झेलना पड़ा है। इसके साथ ही भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल खेलने की उम्मीदों को भी बड़ा झटका लगा है। दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में हार के बाद पॉइंट्स टेबल में भी बड़ा उलटफेर हो गया है। जिससे भारत पर अगले मैचों को जीतने का दबाव बढ़ गया है।
पढ़ें :- Pune Test Day 2 Stumps : दूसरे दिन का खेल खत्म, न्यूजीलैंड को 301 रनों की बढ़त; मुश्किल में भारत
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में हार से भारत का जीत-हार प्रतिशत 74.24 से घटकर 68.06 प्रतिशत हो गया था, अब पुणे टेस्ट में 113 रनों की करारी शिकस्त के बाद टीम का जीत-हार प्रतिशत 62.82 ही रह गया है। यानी टीम को करीब 6 अंक का नुकसान हुआ है। टीम ने मौजूदा साइकिल में अब तक 13 मैच खेले हैं। हालांकि, भारत अभी भी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बरकरार है। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड को सीरीज जीतने का फायदा मिला है। कीवी टीम अब पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान से चौथे पायदान पर पहुंच गई है। कीवी टीम ने अब तक 10 मैच खेले हैं और 5 में जीत दर्ज की है।
भारत को अब जीतने होंगे 6 में से 4 मैच
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद अब भारत को अपने बाकी 6 में से 4 मैच हर हाल में जीतने पड़ेंगे। इनमें से एक मैच टीम को 1 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ ही खेलना है। बाकी पांच मैच ऑस्ट्रेलिया जाकर भारत को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में खेलने हैं। अगर न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच भी जीत लेता है तो टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-1 से जीत दर्ज करनी होगी।
पढ़ें :- WTC के किंग बनें रविचंद्रन अश्विन; ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को पछाड़कर बड़ा मुकाम किया हासिल
Read More at hindi.pardaphash.com