Multibagger Stock: 4 साल में ₹50000 के बने ₹25 लाख, केवल एक साल में मिला 400% रिटर्न – multibagger stock systematix corporate services share has given 4900 percent return in 4 years turned rs 1 lakh to rs 50 lakh rises 400 percent in one year

Multibagger Share: एक स्मॉल कैप स्टॉक ऐसा है, जिसने साल 2024 में अब तक 194 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 4 वर्षों में कीमत 4900 प्रतिशत से ज्यादा उछली है। अब कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। यह कंपनी है सिस्टेमेटिक्स कॉरपोरेट सर्विसेज (Systematix Corporate Services)। कंपनी एक दिग्गज फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म है, जो इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट और एडवायजरी सर्विसेज उपलब्ध कराती है।

सिस्टेमेटिक्स कॉरपोरेट सर्विसेज या सिस्टेमेटिक्स ग्रुप की शुरुआत 1985 में हुई थी। सिस्टेमेटिक्स कॉरपोरेट सर्विसेज के क्लांइट्स में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FIIs), डॉमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (DIIs), इंश्योरेंस कंपनियां और अन्य फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस शामिल हैं। Systematix के कोर बिजनेस सेगमेंट ब्रोकिंग, मर्चेंट बैंकिंग, इनवेस्टमेंट बैंकिंग, फाइनेंसिंग और अन्य एक्टिविटीज हैं।

4 साल में ₹38 का शेयर बना ₹1916 का

Systematix Corporate Services का शेयर बीएसई पर 25 अक्टूबर को 1916 रुपये पर बंद हुआ। 4 साल पहले 26 अक्टूबर 2020 को शेयर की कीमत 37.75 रुपये थी। इस तरह तब से लेकर अब तक रिटर्न हुआ 4975 प्रतिशत। इस बेसिस पर अगर किसी ने 4 साल पहले शेयर में 20000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयरों को बेचा नहीं होगा तो अमाउंट 10 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा। इसी तरह 50000 रुपये का अमाउंट 25 लाख रुपये से ज्यादा, 1 लाख रुपये का अमाउंट 50 लाख रुपये से ज्यादा और 2 लाख रुपये का अमाउंट 1 करोड़ रुपये हो गया होगा।

Multibagger Stock: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹1 करोड़, मिला 12100% का बंपर रिटर्न

एक साल में शेयर 400% मजबूत

बीएसई के डेटा के मुताबिक, पिछले एक साल में शेयर ने करीब 400 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 6 महीनों में कीमत 146 प्रतिशत चढ़ी है। सिस्टेमेटिक्स कॉरपोरेट सर्विसेज के शेयर ने 25 अक्टूबर को बीएसई पर 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर 2,021 रुपये क्रिएट किया। केवल एक सप्ताह के अंदर शेयर 7 प्रतिशत मजबूत हुआ है।

Systematix Corporate Services के स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट तय

सिस्टेमेटिक्स कॉरपोरेट सर्विसेज स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। इसके तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में तोड़ा जाएगा। स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 5 नवंबर 2024 फिक्स की गई है।

Multibagger Stock: 4 साल में ₹7.65 से ₹250 पर पहुंचा शेयर, ₹1 लाख के बना दिए ₹32 लाख

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com