Pure EV ecoDryft eTryst Electric Motocycle on Rs 20000 Discount 171 Km Range Specifications Details

भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता Pure EV ने दिवाली ऑफर पेश किया है। कंपनी अपने दो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मॉडल्स, ecoDryft and eTryst पर सीमित समय के लिए भारी छूट दे रही है। Pure EV अपने ई-मोटरसाइकिल मॉडल्स में इलेक्ट्रिॉनिक व्हीकल क्लाउड अलर्ट, इंटेलिजेंट बैटरी मैनेजमेंट, हिल-स्टार्ट असिस्ट, कोस्टिंग रिजनरेशन और पार्क असिस्ट जैसी फीचर्स देती है। दोनों मोटरसाइकिलें Pure EV के प्रीडिक्टिव AI X-प्लेटफॉर्म पर बनाई गई हैं।

Pure EV ने 10 नवंबर तक फेस्टिव डिस्काउंट की घोषणा की है। कंपनी अपने दो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मॉडल्स, ecoDryft and eTryst पर 20,000 रुपये की छूट दे रही है। इस फ्लैट डिस्काउंट के बाद इन्हें 99,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। इन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स में हिल-स्टार्ट असिस्ट, कोस्टिंग रिजनरेशन और पार्क असिस्ट जैसी फीचर्स मिलते हैं।

जबकि eTryst इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल उन लोगों के लिए है जो 171 किलोमीटर तक की रेंज के साथ अधिक शक्तिशाली राइड की तलाश में हैं, EcoDryft रोजाना के आवागमन के लिए आदर्श है। कंपनी का कहना है कि सीमित समय के लिए यह दिवाली ऑफर भारतीय ग्राहकों की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी तक पहुंच बढ़ाने का काम करेगी।

eTryst 111-171 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है। कंपनी का कहना है कि यह एक कम्प्लीट ई-बाइक है और 94 किलोमीटर की टॉप स्पीड तक जा सकती है। इसमें 3.5 kWh बैटरी पैक मिलता है। बाइक इंटरनल कंबशन इंजन बाइक के जितना ही टॉर्क और पावर जेनरेट कर सकती है। 

वहीं, EcoDryft की खासियतों की बात करें, तो ई-मोटरसाइकिल 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देने का दावा करती है और कंपनी के अनुसार, इसकी फुल चार्ज रेंज 106-151 किलोमीटर है। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को पावर देने के लिए इसमें 3kWh का बैटरी पैक और 3kW क्षमता की इलेकट्रिक मोटर मिलती है।
 

Read More at hindi.gadgets360.com