AK Sharma Gave Instructions To The Body Officials

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा (AK Sharma) ने निकाय अधिकारियों को नगरीय व्यवस्था को बेहतर बनाने, नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हरसम्भव प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों में साफ-सफाई, मार्ग प्रकाश व्यवस्था और सड़कों के गड्ढामुक्ति पर दें विशेष ध्यान तथा किसी भी धार्मिक स्थल, ऐतिहासिक व पर्यटक स्थल के पास और नदीघाटों पर कहीं भी गंदगी न दिखे। बरसात बाद डेंगू, चिकनगुनिया, मच्छरजनित बीमारियों, संचारी रोगों आदि के नियंत्रण के लिए जरूरी दवाओं का छिड़काव करें और सम्भावित क्षेत्रों में फॉगिंग भी करायें, जिससे लोग गम्भीर बीमारियों के शिकार होने से बचें। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में निराश्रित गोवंशों के संरक्षण के लिए उन्हें पकड़कर नजदीकी गौशाला पहुंचाने के भी निर्देश दिए।

नगर विकास मंत्री ए0के0 शर्मा (AK Sharma) शुक्रवार को जलनिगम फील्ड हास्टल ‘संगम’ लखनऊ में विभागीय कार्यों की वर्चुअल समीक्षा के साथ जनसुनवाई भी की। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाईदूज व छठ पर्व आदि विशेष त्योहार हैं। इन दिनों नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए सभी नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देंगे। सफाई कर्मचारियों की शतप्रतिशत ड्यूटी सफाई कार्यों में लगायी जाय। सभी स्ट्रीट लाइटें तत्काल ठीक करायें, सड़कों को गड्ढामुक्ति के प्रयास किये जाएं।

उन्होंने (AK Sharma) इन त्योहारों को क्लीन और प्लॉस्टिक फ्री त्योहार मनाने को कहा। साफ किये गये कूड़ा स्थलों का सुन्दरीकरण कराने, वहां पर सेल्फी प्वाइंट, वेण्डिग जोन, पार्क, वृक्षारोपण आदि करायें, जिससे ऐसे स्थान फिर से गंदे न हों। आने वाले छठ पर्व पर घाटों की साफ-सफाई, गहरे पानी की बैरीकेटिंग, पूजा सामग्री के लिए अर्पण कलश आदि की भी व्यवस्था करायेंगे।

भ्रष्टाचार पर चला एके शर्मा का चाबुक, दोषी अधिकारी और कार्मिकों पर हुई सख्त कार्रवाई

नगर विकास मंत्री (AK Sharma) ने जनसुनवाई में लखनऊ के ऐशबाग और चन्दन नगर में आ रहे दूषित जलापूर्ति का तत्काल समाधान करने के निर्देश जीएम जलकल कुलदीप सिंह को दिए। वाराणसी के जोजवा में अभय मिश्रा ने सीवर ओवरफ्लो होने से हो रही मोहल्लेवासियों की परेशानी का शीघ्र निदान कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार हापुड़ के कोठी गेट निवासी मनोज जैन ने 04 सालों से सीवर चोक पड़े होने और गंदा पानी सड़क पर फैलने व घरों में घुसने का स्थायी समाधान के लिए जीएम जलकल को नया प्रोजेक्ट बनाकर नई सीवर लाइन डालने के निर्देश दिए।

बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, सचिव अजय कुमार शुक्ला, निदेशक नगरीय निकाय अनुज कुमार झा, के साथ विभागीय अधिकारी उपस्थित थे और सभी नगर आयुक्त, अधिशासी अधिकारी एवं शिकायतकर्ता वर्चुअल प्रतिभाग किये।

Read More at www.newsganj.com