क्या आप जानते हैं कि बिना तेल या फिर घी का इस्तेमाल किए भी दीए जलाए जा सकते हैं? भले ही इस बात पर आपको यकीन न हो लेकिन ये बात एकदम सच है। अगर आप भी दिवाली पर ज्यादा दीए जलाने से बचते हैं क्योंकि रात भर दीए जलाए रखने के लिए अच्छा खासा तेल या फिर घी खर्च हो जाता है। अब आपको तेल और घी के महंगे-महंगे दाम की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको एक बेहद कमाल की ट्रिक बताने जा रहे हैं।
फॉलो करें ये प्रोसेस
सबसे पहले आपको सारे मिट्टी के दीए पानी में भिगोकर रखने हैं। लगभग एक घंटे के बाद दीए पानी से बाहर निकाल लीजिए। इस स्टेप को फॉलो करने से जब आप पानी की मदद से दीए जलाएंगे, तब दीए पानी नहीं सोखेंगे और आपके दीए लंबे समय तक जल पाएंगे। थोड़ी देर बाद जब दीए सूख जाएं, तब आपको दीयों में तेल या फिर घी की जगह पानी भर लेना है।
असरदार सस्ता तरीका
अब आप पानी से भरे सभी दीयों को जहां-जहां पर सेट करना चाहते हैं, वहां पर रख दीजिए क्योंकि दीए जलाने के बाद आप इन्हें मूव नहीं कर पाएंगे। अब आप सभी दीयों में एक छोटी स्पून कुकिंग ऑइल डाल दीजिए। अब अपने हाथों पर थोड़ा सा दूध लगाकर बाती बनानी शुरू कर दीजिए। इन बातियों को घी में डुबोकर दीए में रखते जाएं। अब आप इन्हें माचिस से जला सकते हैं। इस ट्रिक की मदद से आप बुहत कम तेल या फिर घी में दीए जला सकते हैं।
खरीद सकते हैं वॉटर सेंसर दीए
अगर आप इस तरह के झंझट से बचना चाहते हैं तो आप वॉटर सेंसर वाले दीए भी खरीद सकते हैं। आप इन दीयों को कम पैसों में खरीद सकते हैं। इन रेडीमेड दीयों में पानी डालिए और ये जलने लगेंगे। इस तरीके की मदद से आप बिना तेल और घी का इस्तेमाल किए आसानी से दीए जला सकते हैं।
Latest Lifestyle News
Read More at www.indiatv.in