alia bhatt slams trolls about botox gone wrong says women are judged and objectified on the internet our faces | आलिया भट्ट ने बोटोक्स को लेकर ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब, कहा

Alia Bhatt Slam Trolls: आलिया भट्ट को वैसे तो गुस्सा बहुत कम आता है मगर जब भी आता है तो वो खुद को रोक नहीं पाती हैं. बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चल रहा है कि उन्होंने बोटोक्स सर्जरी करवाई है जो गलत हो गई है. जिसकी वजह से उनकी स्माइल टेढ़ी हो गई है इतना ही नहीं लोग कह रहे थे कि उनका चेहरा पैरालाइज हो गया है. सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाह फैलाने वाले लोगों को आलिया भट्ट ने लताड़ लगाई है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है.

आलिया ने लिखा- कॉस्मेटिक करेक्शन या सर्जरी करवाने वाले किसी भी व्यक्ति के प्रति बिल्कुल भी जजमेंटल नहीं हूं – आपका शरीर, आपकी पसंद. लेकिन मुझे लेकर इंटरनेट पर खबरें उड़ रही हैं  वीडियो वायरल हो रही हैं जिसमें दिखा रहे हैं कि मेरा बोटोक्स खराब हो गया था जिसकी वजह से मेरी स्माइल खराब हो गई है.

आलिया को आया गुस्सा
आलिया ने आगे लिखा- आपके हिसाब से मेरे बोलने का तरीका अजीब है. ये बहुत ही आलोचनात्मक है, किसी के चेहरे को देखने का. मेरा चेहरा एक तरफ से पैरालाइज्ड है? आप मजाक कर रहे हैं क्या? ये गंभीर दावे हैं जिन्हें बिना किसी सबूत, बिना किसी कंफर्मेशन और बिल्कुल भी समर्थन के बिना लापरवाही से शेयर जा रहा है. इससे भी बुरी बात यह है कि आप यंग, संवेदनशील दिमागों को प्रभावित कर रहे हैं जो वास्तव में इस बकवास पर विश्वास कर सकते हैं. आप ऐसा क्यों कह रहे हैं? क्लिकबेट के लिए? अटेंशन के लिए?क्योंकि इसमें से कुछ भी समझ में नहीं आता.

आलिया भट्ट ने बोटोक्स को लेकर ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब, कहा- 'औरतों को जज और ऑब्जेक्टिफाई करने की आदत छोड़ देनी चाहिए

औरतों को जज करने की आदत छोड़ देनी चाहिए
आलिया ने आगे लिखा- औरतों को जज और ऑब्जेक्टिफाई करने की आदत समाज को छोड़ देनी चाहिए. औरत के चेहरे, शरीर, निजी जिंदगी और बंप तक पर कमेंट किए जाते हैं. जो एकदम गलत है. औरतों को जज करने का काम औरतें ही करती हैं. हम एक-दूसरे की कमियों को गिनाने पर ध्यान देते हैं. हमे खुद अपनी जिंदगी को जीना चाहिए और दूसरों को भी जीने देना चाहिए.

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा हाल ही में रिलीज हुई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है.

ये भी पढ़ें: इंडस्ट्री में ड्रग्स-अल्कोहल पर बोले सिंगर शान – एथलीट्स के लिए बैन, म्यूजिशियन को भी ना करें Allow

Read More at www.abplive.com