सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते है EQUINOX रिसर्च के पंकज रांदड़, SAMCO सिक्योरिटीज के ओम मेहरा और फिनबर्ग मैनेजमेंट की मधु बंसल के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर पंकज रांदड़ के सुझाये स्टॉक्स ने 10% का रिटर्न दिया। चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर ओम मेहरा के सुझाये स्टॉक्स ने 0.9% का निगेटिव रिटर्न दिया। चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर मधु बंसल के सुझाये स्टॉक्स ने 1.5% का रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।
Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
EQUINOX रिसर्च के पंकज रांदड़ का कमाईवाला शेयरः SELL Bajaj Auto
पंकज रांदड़ ने इस स्टॉक में 10025 रुपये के स्तर पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 9750 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 10125 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
SAMCO सिक्योरिटीज के ओम मेहरा का कमाईवाला स्टॉकः SELL Hindustan Aeronautics
ओम मेहरा ने इस स्टॉक में 4136 रुपये के लेवल पर बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 4220 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 3900 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
फिनबर्ग मैनेजमेंट की मधु बंसल का कमाईवाला स्टॉकः SELL Wipro
मधु बंसल ने इसमें 543 रुपये के स्तर पर बिकवाली करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 505 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 560 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
गिरते बाजार में ये 4 स्टॉक्स लगायेंगे मुनाफे का तड़का, अलग-अलग सेक्टर से स्टॉक लेने से होगी तगड़ी कमाई
EQUINOX रिसर्च के पंकज रांदड़ का कमाईवाला शेयरः SELL Hindustan Copper
पंकज रांदड़ ने इस स्टॉक में 278 रुपये के स्तर पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 260 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 285 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
फिनबर्ग मैनेजमेंट की मधु बंसल का कमाईवाला स्टॉकः SELL Britannia
मधु बंसल ने इसमें 5652 रुपये के स्तर पर बिकवाली करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 5370 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 5770 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
क्या हैं खेल के नियम
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।
Read More at hindi.moneycontrol.com