David Warner: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. इस दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को बड़ी राहत मिली. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट (CA) ने उन पर लगा प्रतिबंध लगा दिया है. अब डेविड वॉर्नर को खिलाड़ी नहीं बल्कि कप्तान के रूप में मैदान पर खेलते हुए देखा जा सकता है.
David Warner अब निभा सकते हैं कप्तान का रोल
सेंडपेपर विवाद में ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) का नाम भी सामने आया था. जिसके बाद साल 2018 में उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था. लेकिन, वॉर्नर के लिए राहत की बात यह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट (CA) ने उन पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है. अब वह बिग बैश लीग समेत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट (CA) के तमाम टूर्नामेंट में कप्तान के रोल में नजर आ सकते हैं.
बैन लगने के बाद वॉर्नर ने सभी शर्तों को किया पूरा
डेविड वॉर्नर (David Warner) ने विवाद में नाम आने के बाद अपनी गलती को स्वीकर कर लिया. उन्होंने बैन हटाने की सभी शर्ते पूरी कर ली है. वह इस महीने शुरुआत में 3 सदस्यीय पैनल के समान पेश हुए. उन्होंने बैन हटाने के लिए अपील की. उनकी दलील पर पैनल ने सहमति जताई कि 6 साल पहले लगाए बैन पर वॉर्नर विरोध नहीं किया. अब वह ऑस्ट्रेलिया में कप्तान की भूमिका निभा सकते हैं.
13 साल पहले BBL में की थी कप्तानी
आईपीएल की तर्ज पर ऑस्ट्रेलिया में बीग बैश लीग खेली जाती है. जिसमें डेविड वॉर्नर (David Warner) 13 साल पहले कप्तानी कर चुके हैं. उन्होंने साल 2011 में सिडनी थंडर के लिए कैंप्टेंसी की थी. रिपोर्ट्स की माने तो बीबीएल के अगले सीजन में इस टीम के लिए कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. बता दें डेविड वॉर्नर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान की भूमिका निभा चुके हैं.
यह भी पढ़े: दिल्ली कैपिटल्स और Rishabh Pant के बीच मची तकरार, इस वजह से छोड़ रहे हैं फ्रेंचाइजी का साथ
Read More at hindi.cricketaddictor.com