shani gochar 2025 Meen Rashi now shani dev sit in kumbh rashi do not these mistake angry shani maharaj

Shani Gochar 2025:  ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को न्याय और कर्मफल देवता कहा गया है. शनि एक राशि में तकरीबन 2.5 सालों तक विराजमान रहते हैं. शनि साल 2025 में कुंभ राशि से मीन राशि में परिवर्तन करने जा रहे हैं. इस समय शनि देव कुंभ राशि में विराजमान है, जो 29 मार्च 2025 को गुरु की राशि मीन में प्रवेश (Shani Transit) करने जा रहे हैं. मीन राशि में परिवर्तन करने से पहले शनि कुंभ राशि में रहते हुए शश राजयोग का निर्माण करेंगे. जो सभी राशियों के लिए शुभ फल प्रदान करने वाला है. 

बता दें कि शश राजयोग का निर्माण तब होता है, जब शनि लग्न या चंद्रमा से पहले, चौथे, सातवें या दसवें भाव में विराजमान रहते हैं. जिन लोगों की कुंडली (Kundli) में शश राजयोग का निर्माण होता है, उन पर शनि की कृपा बरसती है. जिससे व्यक्ति के जीवन में धन और मान-सम्मान बढ़ता है. शनि के मीन राशि में परिवर्तन से व्यक्ति को ये गलतियां भूलकर भी नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से शनि का अशुभ पड़ता है. 15 नवंबर से शनि कुंभ राशि में मार्गी हो चुके हैं. ऐसे समय में कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए, जिससे शनि देव नाराज हो. 

किन राशियों पर शनि देव की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है? (Shani Sade Sati and Dhaiya)
शनि देव (Shani Dev) जब विपरीत दिशा में गोचर करते हैं, तो उस दौरान शनि के प्रभाव कई गुणा बढ़ जाते हैं. इस वक्त शनि देव की साढ़ेसाती मीन, कुंभ और मकर राशि पर चल रही है. इसके अलावा शनि के ढैय्या का  प्रभाव वृश्चिक और कर्क राशि पर है. ऐसे समय में घर में लड़ाई झगड़े हो सकते हैं. घर में टेंशन का माहौल रह सकता है. इस दौरान किसी भी अच्छे काम की शुरुआत करने से बचें. 

इन गलतियों को भूलकर भी न करें (Shani Upay)
शनि देव न्याय के देवता कहे जाते हैं. ऐसे में शनि जब एक राशि से दूसरी राशि में परिवर्तन करें तो कोई भी गलत काम करने से बचें. इस दौरान लोभ, लालच को मन में न लाएं. किसी के प्रति द्वेष की भावना न रखें. किसी के धन की चोरी न करें. किसी भी पराई स्त्री के साथ संबंध स्थापित न करें. अच्छे काम करें. ऐसा करने से शनि देव खुश होते हैं. 

यह भी पढ़ें- आर्थिक तंगी से हैं परेशान तो दिवाली की रात जरुर करें यह उपाय

Read More at www.abplive.com