मीरापुर सीट पर सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा सबसे मालदार, लेकिन फिर भी 1.61 करोड़ की कर्जदार

 मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर चुनावी माहौल गरमाता जा रहा है, और सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा ने अपनी संपत्ति का खुलासा कर सबको चौंका दिया है। उनके पास कुल संपत्ति 20 करोड़ रुपए से अधिक की है, जिसमें 10 करोड़ से ज्यादा बैंक में जमा हैं।

सुम्बुल राणा ने नामांकन के साथ प्रस्तुत शपथ पत्र में खुलासा किया है कि उनके पास 5.7 करोड़ रुपए की नकदी और 10.67 करोड़ रुपए विभिन्न बैंक खातों में जमा हैं। इसके साथ ही, कंपनियों में 5.67 करोड़ रुपए के शेयर्स और राष्ट्रीय बचत योजनाओं में 10.59 करोड़ रुपए का निवेश भी शामिल है।

सुम्बुल, जो चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से एमए पास हैं, सोने के आभूषणों की शौकीन हैं। उनके पास 1.68 करोड़ रुपए मूल्य के 2.25 किलो से अधिक सोने के आभूषण हैं। गाजियाबाद और दिल्ली में उनके पास फ्लैट तथा करोड़ों की खेती की जमीन और प्लॉट भी हैं। हालांकि, उन्होंने 76 लाख रुपए का हाउसिंग लोन लिया है, जिससे उनके ऊपर कर्ज का बोझ बढ़ गया है।

वहीं, बसपा प्रत्याशी शाहनजर ने भी अपने संपत्ति का ब्योरा पेश किया है। उनके पास 75 लाख रुपए की संपत्ति है, जबकि वह 24 लाख रुपए के कर्जदार हैं। शाहनजर के पास नोएडा में दो फ्लैट और छह ट्रक भी हैं। शपथ पत्र के अनुसार, शाहनजर की कुल संपत्ति 75 लाख रुपए से अधिक है, जिसमें चल और अचल संपत्तियों का समावेश है। वह बीकाम पास हैं और सोने के आभूषणों के शौकीन हैं, उनके पास 3.5 लाख रुपए मूल्य के आभूषण भी हैं।

Read More at www.asbnewsindia.com