अजय की फिल्म में होगा सलमान का कैमियो, रॉबिनहुड बन कर करेंगे नाक में दम, जाने क्या होगा उनका रोल 

सलमान खान की सिंघम अगेन में धमाकेदार एंट्री

Singham Again: सिंघम अगेन में सलमान खान का कैमियो एक बड़ा सरप्राइज बन कर उभर सकता है. कुछ दिनों पहले अफवाहें थीं कि सलमान खान का रोल कैंसिल हो गया है, पर अब मीडिया रिपोर्ट्स से पुष्टि हो रही है कि सलमान भाईजान इस फिल्म में नजर आएंगे.उनका रोल छोटा नहीं, बल्कि बहुत इंपॉर्टेंट होगा. 

रातों-रात हुआ शूट, अब मिलेगी क्लियर तस्वीर

पहले यह खबर आई थी कि सलमान खान के पर्सनल इश्यूज की वजह से उनका कैमियो शूट नहीं हो पाया और शायद अब वो फिल्म में नहीं दिखेंगे. लेकिन फिर अचानक रातों-रात सलमान खान का स्पेशल कैमियो शूट हुआ. बताया जा रहा है कि उनका सीन अलग से सेंसर बोर्ड में सबमिट किया जाएगा, जैसे टाइगर 3 के कैमियो के साथ हुआ था.

Singham Again
Salman khan

चुलबुल पांडे का दमदार रोल

इस बार सलमान खान चुलबुल पांडे के रोल में नजर आएंगे, पर ट्विस्ट यह है कि उनका रोल शायद इस बार पूरी तरह से विलेन की तरह हो. चुलबुल पांडे, जो हमेशा एक हीरो के रूप में नजर आते थे, इस बार वह सिंघम के खिलाफ खड़े हो सकते हैं. यह पहली बार होगा जब कॉप यूनिवर्स में चुलबुल पांडे और बाजीराव सिंघम आमने-सामने होंगे.

कैमियो या कुछ और?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान का कैमियो सिर्फ कुछ मिनटों का नहीं, बल्कि 200 मिनट तक का फुटेज शूट किया गया है. अगर ये सच है, तो ये कैमियो इंडस्ट्री में अब तक का सबसे लंबा कैमियो हो सकता है. सिंघम अगेन का क्लाइमेक्स जब खत्म होगा, तब अचानक से सलमान खान की एंट्री होगी, जिससे बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचने की पूरी संभावना है. 

क्या बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड टूटेगा?

सलमान खान की एंट्री से बॉक्स ऑफिस पर बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. सिंघम और दबंग दोनों का आमना-सामना होते ही बॉलीवुड के सबसे बड़े राइवलरी की शुरुआत हो सकती है. यह नया कॉप यूनिवर्स वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स को भी टक्कर दे सकता है. 

नया कॉप यूनिवर्स तैयार हो रहा है

रोहित शेट्टी ने खुद इशारा दिया है कि सिंघम अगेन एक तरह से मार्वल के अवेंजर्स जैसी फिल्म है, जिसमें नए कैरेक्टर्स भी आएंगे और शायद उनकी सोलो मूवीज भी बनेंगी. इसमें दीपिका पादुकोण, सिद्धार्थ मल्होत्रा और टाइगर श्रॉफ जैसे बड़े स्टार्स भी शामिल हो सकते हैं. और अब चुलबुल पांडे भी इस यूनिवर्स का हिस्सा बन सकते हैं. 

Also read:Singham Again: दिवाली पर सिंघम का धमाका, क्या स्त्री 2 का रिकॉर्ड तोड़ टॉप 3 ओपनर्स में बना पाएगी जगह

Also read:Bhool Bhulaiyaa 3: रूह बाबा का नया खेल, कार्तिक का बॉक्स ऑफिस का जादू चल पाएगा या होगी सिंघम से टक्कर में हार

Also read:Baby John Teaser: फाइनली इस दिन दिखेगा साल का मोस्ट अवेटेड टीजर,मास एक्शन अवतार में दिखेंगे वरुण धवन

Read More at www.prabhatkhabar.com