तुर्की की एविएशन कंपनी में ब्लास्ट, आतंकी हमले में कई लोगों की मौत

Terrorist Attack at Turkish Aviation Company: तुर्की में एविएशन कंपनी तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (TUSAS) पर हमले की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, अंकारा के निकट एविएशन कंपनी के मुख्यालय के बाहर विस्फोट हुआ है। अधिकारियों ने इस घटना को आतंकवादी हमला करार दिया है। इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई है और 5 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने कई लोगों को बंधक भी बना लिया है।

तुर्की के इंटीरियर मिनिस्टर अली येरलिकाया का इस हमले को लेकर बयान सामने आया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- “दुर्भाग्य से हमारे जवान शहीद और लोग घायल हैं।”

—विज्ञापन—

इस हमले की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। जिसमें देखा जा सकता है कि तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (टीएआई) के एंट्री गेट के सामने धुएं का बड़ा बादल दिखाई दे रहा है। यह राजधानी से लगभग 40 किमी दूर स्थित है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, गोलियों की आवाज सुनी गई।

कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि आत्मघाती हमला हुआ था। इस हमले के बाद इमरजेंसी सर्विस को घटनास्थल पर भेजा गया। बता दें कि TUSAS तुर्की की सबसे महत्वपूर्ण रक्षा और विमानन कंपनियों में से एक है। इसने देश के पहले राष्ट्रीय लड़ाकू विमान KAAN का प्रोडक्शन भी किया है।

Current Version

Oct 23, 2024 20:27

Written By

Pushpendra Sharma

Read More at hindi.news24online.com