CID Returns: सोनी एंटरटेनमेंट नेटवर्क ने हाल ही में शिवाजी सतम के आइकॉनिक एसीपी प्रद्युमन अवतार में एक टीजर शेयर करके सभी को चौंका दिया. इस टीजर ने चर्चाओं को हवा दी है कि लंबे समय से चल रहा टीवी शो सीआईडी वापस आ रहा है. पिंकविला को इंडस्ट्री के सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि सीआईडी सच में छोटे पर्दे पर वापसी कर रहा है, और दर्शक एक बार फिर एसीपी प्रद्युमन, इंस्पेक्टर दया और अभिजीत जैसे कल्ट किरदारों से जुड़ सकेंगे.
नवंबर में होगी शूटिंग शुरू
सूत्रों के अनुसार, सीआईडी का नया सीजन 2024 नवंबर में मुंबई में फ्लोर पर जाएगा. “सीआईडी की शूटिंग नवंबर 2024 से मुंबई में शुरू होगी. मेकर्स ने दर्शकों की मांग सुनी कि इस कल्ट सीरीज को वापस लाया जाए और उन्होंने इस पर लंबी मेहनत की है. शो की पूरी कास्ट – शिवाजी सतम, आदित्य श्रीवास्तव, दयानंद शेट्टी – ने स्क्रिप्ट सुनी और तुरंत इस आइडिया को अपनाया कि सीआईडी को 6 साल के लंबे गैप के बाद फिर से वापस लाया जाए.
क्या होगा इस बार
सूत्र ने आगे बताया कि सीआईडी को फ्लोर पर ले जाने के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और पूरी कास्ट अगले महीने सेट पर लौटने को लेकर बेहद उत्साहित है. शूटिंग 15 नवंबर के आसपास शुरू होगी, और आइडिया है कि क्रिसमस/नए साल के समय तक यह कल्ट डिटेक्टिव सीरीज ऑन एयर हो जाए. दर्शकों ने इस शो को इतने सालों तक भरपूर प्यार दिया है, अब वक्त है कि हम उन्हें यह प्यार वापस लौटाएं. नए सीआईडी सीरीज की स्क्रिप्ट आज के दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखकर लिखी गई है, और इसमें केस सुलझाने के लिए नई तकनीकों का भी इस्तेमाल होगा.
नई कास्ट के नाम जल्द होंगे रिवील
हमें यह भी पता चला है कि एसीपी प्रद्युमन, दया और अभिजीत की तिकड़ी के अलावा नए सीआईडी में कुछ और नए एक्टर्स भी शामिल होंगे, जिनके नाम समय आने पर सामने लाए जाएंगे. आपको बता दें कि सीआईडी 2018 में ऑफ-एयर हो गया था, जब इस शो ने 20 सालों तक 1547 एपिसोड्स के साथ टेलीविजन पर राज किया था.
Also read:OTT Adda: ये 5 फिल्में जो आपको रहेंगी लंबे समय तक याद, सिखाएंगी कई बड़ी बातें
Also read:OTT Adda: अगर त्यौहार पर सता रही है घर वालों की याद, तो आज ही देखें ये 5 फिल्में
Also read:OTT Adda: नेटफ्लिक्स पर 5 फिल्में, जिनमें बसी है छोटे शहरों की खुशबू, गलती से भी ना करे मिस
Read More at www.prabhatkhabar.com