इन 9 सरकारी शेयरों का बुरा हाल, 52-वीक हाई से 50% तक गिर गया भाव, आपका भी फंसा है पैसा? – 9 psu stocks that falls most from their 52-week high do you own any

PSU Stocks: शेयर बाजार में बिकवाली है कि थमने का नाम ही नहीं ले रही। इसमें भी सबसे बुरा हाल है सरकारी कंपनियों के शेयरों यानी PSU स्टॉक्स का। इन PSU स्टॉक्स ने पिछले 2 सालों में अपने निवेशकों को खूब मुनाफा कराया। कईयों ने तो मल्टीबैगर रिटर्न भी दिए। लेकिन अब ऐसा लगता है कि इनके बुरे दिन शुरू हो गए हैं। कई PSU स्टॉक्स तो अपने 52-वीक हाई से 50% या उससे भी ज्यादा गिर चुके हैं। यहां हम आपको 9 ऐसे ही PSU स्टॉक्स के बारे में बता रहे हैं, जो अपने 52-वीक हाई से काफी ज्यादा गिर चुके हैं। अब देखना होगा कि इन शेयरों में कब दोबारा तेजी लौटती है।

1. कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard)

कोचीन शिपयार्ड के शेयर आज 24 अक्टूबर को एनएसई पर 1,418.50 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस शेयर का 52-वीक हाई 2,979.45 रुपये है, जो इसने इसी साल 8 जुलाई को छुआ था। तब से अब तक इस शेयरों में करीब 52.24 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

2. शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ( Shipping Corporation of India)

यह देश की सबसे बड़ी शिपिंग कंपनी है। इसके शेयर आज 24 अक्टूबर को एनएसई पर 214.40 रुपये के भाव पर बंद हुए। इसका 52-वीक हाई 384.80 रुपये है, जो इसने इसी साल 12 जुलाई को छुआ था और तब से अब तक इस शेयर में करीब 44.29 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

3. गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (Garden Reach Shipbuilders & Enginers)

यह देश की प्रमुख शिपयार्ड कंपनियों में से एक है। कंपनी के शेयर आज 24 अक्टूबर को 1,583.90 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस शेयर का 52-वीक हाई 2,833.80 रुपये है, जो इसने इसी साल 5 जुलाई को छुआ था। तब से अब तक कंपनी के शेयरों का भाव करीब 44.02 फीसदी टूट चुका है।

4. इरकॉन इंटरनेशनल (Ircon International)

इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर आज एनएसई पर 201.90 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस शेयर का 52-वीक हाई 351.60 रुपये है, जो इसने इसी साल 15 जुलाई को छुआ था। इसके बाद यह शेयर अब तक करीब करीब 42.45 फीसदी का गोता लगा चुका है।

5. एमएमटीसी (MMTC)

यह देश की सबसे बड़ी इंटरनेशल ट्रेडिंग कंपनी है, जो मेटल्स, मिनरल्स और बुलियन का इंपोर्ट और एक्सपोर्ट करती है। साथ ही यह रिफाइनिंग पेट्रोलियम कंपनियों के बाद फॉरेक्स कमाने वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। MMTC के शेयर आज एनएसई पर 75.85 रुपये के भाव पर बंद हुए। इसका 52-वीक हाई 131.88 रुपये है, जो इसने इसी साल 28 जुलाई को छुआ था। तब से अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 42.25 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

6. हुडको (HUDCO)

यह हाउसिंग और अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर को लोन मुहैया कराती है। हुडको के शेयर आज 24 अक्टूबर को 204.20 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस शेयर का 52-वीक हाई 353.70 रुपये है, जो इसने इसी साल 12 जुलाई को छुआ था। फिलहाल यह शेयर अपने हाई से करीब 42.22 फीसदी गिरा चुका है।

7. एमओआईएल लिमिटेड (MOIL)

यह एक मिनीरत्न कंपनी है, जो मैग्नीज ओर का माइनिंग करती है। इसके शेयर आज एनएसई पर 342.15 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस शेयर का 52-वीक हाई 588.00 रुपये है, जो इसने इसी साल 8 जुलाई को छुआ था। तब से अब तक इसमें करीब 41.92 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

8. भारत डायनेमिक्स (Bharat Dynamics)

यह गोला-बारूद और मिसाइल सिस्टम्स बनाने वाली देश की प्रमुख डिफेंस कंपनियों में से एक है। इसके शेयर आज एनएसई पर 1,052.90 रुपये के भाव पर बंद हुए। इसका 52-वीक हाई 1,794.70 रुपये है, जो इसने इसी साल 5 जुलाई को छुआ था। तब से इसमें लगातार गिरावट जारी है और अब तक यह शेयर करीब 41.48 फीसदी टूट चुका है।

9. इंजीनियर्स इंडिया (Engineers India)

इंजीनियर्स इंडिया के शेयर आज 25 अक्टूबर को एनएसई पर 180.75 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस शेयर का 52-वीक हाई 303.90 रुपये है, जो इसने इसी साल 12 जुलाई को छुआ था। तब से अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 40.64 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

यह भी पढ़ें- Adani Wilmar Results: घाटे से मुनाफे में आई कंपनी, शेयर बन गया रॉकेट, ₹311 करोड़ के पार पहुंचा प्रॉफिट

Read More at hindi.moneycontrol.com