‘पुष्पा 2: द रूल’ की फिर बदली रिलीज डेट, अल्लू अर्जुन ने नया पोस्टर शेयर कर दी जानकारी

मुंबई। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Actress Rashmika Mandana) स्टारर फिल्म ‘पुष्पा-2’ (Pushpa 2) के रिलीज होने का सभी को बेसब्री से इंतजार है। ये फिल्म साल 2024 में पहले 15 अगस्त को आने वाली थी, लेकिन शूटिंग पूरी नहीं होने के चलते 6 दिसंबर रखी गई थी, लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है। अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun)  ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्टर शेयर कर नई रिलीज डेट का खुलासा किया है।

पढ़ें :- Pushpa 2 : The Rule-अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने डिजिटल राइट्स बेंच कर कमाए 900 करोड़, फिल्म रिलीज से पहले बना धांसू रिकॉर्ड
पढ़ें :- New Poster of Pushpa 2 : अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर किया शेयर ‘पुष्पा 2’ का नया पोस्टर, इस लुक में आए नजर

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun)  द्वारा शेयर किए गए पोस्टर में वो  मुंह में सिगार और हाथ में पिस्टल लिए खड़े नजर आ रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में एक्टर ने हैशटैग के इस्तेमाल के साथ लिखा है, ”पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 : The Rule) 5 दिसंबर को आ रही है”। बता दें कि साल 2021 में आई पुष्पा फ्रेंचाइजी का सेकेंड पार्ट पहले 6 दिसंबर 2024 को रिलीज होनी थी। हालांकि, अब इसमें बदलाव किया गया है और इसे तय रिलीज डेट से 1 दिन पहले यानी 5 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा।

पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 : The Rule)  की कहानी पिछली फिल्म की कहानी जहां पर खत्म हुई थी, वहीं से शुरू होगी। फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से ही इसे लेकर दर्शकों में क्रेज है। फिल्म में एक आम आदमी के ब्रांड बनने के आगे की कहानी गई है। अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना (Allu Arjun-Rashmika Mandana) फिल्म में लीड रोल्स में दिखेंगे। इसके अलावा, फहाद फासिल भी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे।

Read More at hindi.pardaphash.com